जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

प्रजापति प्रतिभा सम्मान एवं प्रजापति गौरव रत्न अलंकरण भव्य एवं गरिमामय समारोह संपन्न

जबलपुर दर्पण। राष्ट्रीय प्रजापति हितकारिणी महासभा भारतवर्ष के तत्वाधान में दिनांक 16 जून 2024 को जनकपुरी पैलेस जीवाजी गंज लश्कर ग्वालियर मध्यप्रदेश में आयोजित भव्य गरिमामय एवं अनुशासित प्रथम राज्यस्तरीय प्रथम प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह एवं प्रजापति गौरव रत्न अलंकरण समारोह में हरिद्दार से पूज्यनीय संत अनन्त श्रीविभूषित जगद्गुरु विश्वकर्मा शंकराचार्य जी, माननीय डॉ. धर्मवीर प्रजापति जी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा उत्तरप्रदेश सरकार मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय प्रजापति हितकारिणी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ख्यालेन्द प्रजापति जी के द्वारा की गई ।
संगठन के राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव एस एन प्रजापति ‘शिवम’ के द्वारा बतलाया गया कि कार्यक्रम में कक्षा 10वी में प्रथम स्थान पर विक्की प्रजापति (म. प्र. बोर्ड) एवं कु. यशवी प्रजापति (सी बी एस ई बोर्ड) एवं 12वीं में प्रथम कु. शीतल गोले, हरवेश गोले (गणित संकाय ),क्रष्णा प्रजापति, दीया मालवीय (विज्ञान संकाय), कु. गुनगुन प्रजापति (वाणिज्य संकाय ), कु. संजना प्रजापति (कला संकाय) में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड, प्रमाण-पत्र के साथ माल्यार्पण व अंगवस्त्र पहनाकर माननीय मुख्य अतिथि महोदय एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में 35 प्रजापति गौरव रत्न अलंकरण के रूप में प्रजापति समाज की विभिन्न हस्तियों को अभिनंदन पत्र, महाराजा दक्ष की तस्वीर के साथ अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर माननीय मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा सम्मानित किया गया, सम्मानित हस्तियों में सर्वश्री सेठ लक्ष्मण प्रसाद प्रजापति जी गुना, इंजी.राकेश प्रजापति जी (उत्तराखंड), श्री हरज्ञान प्रजापति जी शिवपुरी, श्री मुरारीलाल प्रजापति जी वरिष्ठ समाजसेवी, डॉ. काशीराम प्रजापति जी, श्री प्रहलाद विश्वकर्मा जी, श्री लाखनसिंह प्रजापति जी ठेकेदार, श्री सूरज सिंघानिया जी भोपाल, श्री रामकुमार प्रजापति जी (अध्यक्ष,म. प्र. न्यायिक कर्मचारी संघ), श्री एम के प्रजापति जी से.नि. शाखा प्रबंधक, श्री मंगलसेन गोला जी फरीदाबाद, श्री शिवप्रसाद गोला की उपायुक्त विकास ग्वालियर, श्री प्रहलाद प्रजापति जी अध्यक्ष श्री काशीबाबा देवस्थान न्यास बेहट, , श्री आर ए प्रजापति जी से. नि. संयुक्त कलेक्टर ग्वालियर, श्री रामबाबू गोले जी पू. जिला अध्यक्ष मुरैना, श्री पत प्रजापति जी पार्षद नगर पालिका परिषद सबलगढ़ के अलावा 50 प्रजापति गौरव सम्मान पुरस्कार से भी समाज की विभिन्न हस्तियों को सम्मानित किया गया इनमें प्रमुख रूप से श्रीमती प्रिया प्रजापति (महिला सशक्तिकरण), रामप्रसाद प्रजापति (जनजागृति), अमन प्रजापति (स्केचिंग), रितिका प्रजापति (शास्त्रीय संगीत गायन), मनोज प्रजापति (मिट्टी कला),आदिराम प्रजापति (उत्कृष्ट समाजसेवी), उत्कर्ष प्रजापति (बांसुरी), भूपेन्द्र प्रजापति (चिकित्सा), ई. महेन्द्र प्रजापति (पुलिस प्रबंधन),श्रीमती मीना प्रजापति (शिक्षा) श्रीमती विमला प्रजापति (विधिक शिक्षा) के साथ कई सामाजिक विभूतियों को सम्मानित किया गया।।कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तराखंड तेलंगाना आदि कई राज्यों के समाज बंधु पधारे। इस अवसर पर संगठन के द्वारा माननीय मंत्री जी ने प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के हमारे मीडिया मित्रों को भी सम्मानित किया गया। प्रदेश मीडिया प्रभारी रवि प्रजापति जी को भी संगठन के माध्यम से मीडिया में उत्कृष्ट कार्य करने एवं संगठन की आवाज को प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक पहुंचने में अहम भूमिका के लिए सम्मानित किया गया । माननीय डॉ. धर्मवीर प्रजापति जी द्दारा मेधावी छात्र-छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना में नए आयाम स्थापित करने एवं महिला सशक्तिकरण व विकास में ऐसे कार्यक्रम समाज को एक नयी दिशा देने का कार्य करते है । इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ख्यालेन्द्र प्रजापति जी के द्वारा आगामी भविष्य में संगठन द्दारा ग्वालियर में प्रजापति युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन करने की घोषणा की गई । कार्यक्रम में मंच संचालन राष्ट्रीय मुख्य महासचिव एस एन प्रजापति जी एवं राष्ट्रीय सचिव गणेश प्रजापति जी ने किया, कार्यक्रम की रूपरेखा राष्ट्रीय प्रवक्ता भालचन्द्र प्रजापति जी, संगठन परिचय संगठन समन्यवक श्री श्याम प्रजापति द्दारा दिया गया, कार्यक्रम हेतु समस्त कोष की जिम्मेदारी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री चन्द्रभान प्रजापति द्दारा की गई, कार्यक्रम के अंत में आभार संगठन के मुख्य संरक्षक श्री एस आर गोले जी द्वारा प्रकट किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page