जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

लाभार्थियों को बेहतर इलाज हमारी प्राथमिकता सीजीएचएस, जबलपुर जोनल कमेटी की बैठक सम्पन्न

जबलपुर दर्पण। केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना(सीजीएचएस) जबलपुर मुख्यालय में अपर निदेशक डॉ ए0के0 सुधांशु की अध्यक्षता में सीनियर्स सिटीजनों के विभिन्न संगठनों के जोनल सलाहकार समिति के प्रतिनिधि सुभाष चन्द्रा, अशोक नामदेव, सीनियर वेलफेयर एसोसिएशन, के0बी0एस0चौहान, के0एल0विश्वकर्मा
वरिष्ठ नागरिग जन कल्याण संघ, जी0पी0विश्वकर्मा त्रिपुरी वरिष्ठ नागरिग महासंघ, अनिल शुक्ला वरिष्ठ नागरिग परिषद, प्रदीप गर्ग एसोसिएशन ऑफ़ सीनियर सिटीजन विज़न जबलपुर, टी0के0रायघटक, डी0के0सिंह भारतीय वरिष्ठ एसोसिएशन, वी0के0 कमलाकर, सुभाष चन्द्र बेनीफिसरी वेलफेयर एशोसिएशन का स्वागत करते हुए पिछली बैठक के मुददों,सुझावों की समीक्षा, समाधान व कार्यान्वयन की स्थिति से सभी प्रतिनिधियों को अवगत कराया। अनिल शुक्ला ने बताया कि बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने अपर निदेशक के इन सहयोगात्मक प्रयास के लिए संतोष व्यक्त किया। सभी प्रतिनिधियों ने कुछ और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जिसमें कुछ हॉस्पिटलों द्वारा नए सेवा नियमावली की अनदेखी की जा रही है उस पर अपर निदेशक डॉ0 ए0के0 सुधांशु ने कहा कि लाभार्थियों के हित में हमारे हेड ऑफिस से नए दिशानिर्देश जारी हुए है जिन्हें सम्बन्धित अधिकृत हॉस्पिटलों को अनुपालन के लिए भेज दिए गए है फिर भी इलाज के दौरान कोई असुविधा होती है तो हमसें सम्पर्क करें हम उसका तुरन्त समाधान करेंगे।ये भी बताया कि जबलपुर जोन की 6 डिस्पेंसरियों में पर्याप्त डाक्टरों की व्यवस्था कर दी है अभी 17 फार्मासिस्ट की भर्ती की गई है जिसमे से 16 ने ज्वाइन कर लिया है सभी को भरोसा दिलाया कि जबलपुर की सभी 6 डिस्पेंसरियों में वरिष्ठ जनों के बेहतर इलाज, परामर्श में कभी कोई कमी नही होगी। इस बैठक मे अपर निदेशक मुख्यालय के निजी सचिव राकेश रौशन व रविन्द्र सिंह, सहित अधिकृत अस्पतालों के नोडल अधिकारी, की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अंत मे धन्यवाद प्रस्ताव के बाद मीटिंग सम्पन्न हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page