जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

पेड़ पर बंध रही अस्थियां, दाह संस्‍कार हेतु दूर से लानी पड़ती हैं लकडि़यां:कलेक्टर कार्यवाही कर प्रतिवेदन दें-आयोग

जबलपुर दर्पण। शहर में कजरवारा श्मशानघाट में आज भी रखने की जगह न होने के कारण अस्थियाँ पेड़ों में ही बांधी जा रही हैं, दाह संस्कार के लिए मीलों दूर से लकड़ियाँ लानी पड़ रही हैं। नगर निगम ने इसके उन्नयन के लिए करीब 35 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए, लेकिन ठेकेदार पिछले डेढ़ साल से कुछ नहीं कर पाया, जबकि ठेका की शर्त के अनुसार पूरा काम 6 माह में हो जाना था। ठेकेदार ने अभी तक जो काम किया है उसकी स्थिति भी शर्मनाक ही है। काम की पूर्णता से पहले ही पेवर ब्लॉक उखड़ने लगे हैं तो बाउंड्रीवॉल में गेट न लगने के कारण असामाजिक तत्वों के साथ जानवरों का आवागमन बना रहता है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में प्रकरण की सुनवाई करते हुए, अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर, जबलपुर के कलेक्‍टर से मामले की जांच कराकर, श्‍मशान घाट पर मृतकों के सम्‍मानजनक दाह संस्‍कार की आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित कराकर, इस संबंध में की जा रही उपेक्षा से संबंधित व्‍यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page