राईट टाउन गेट नंबर 4 से विजयनगर तक भारी वाहनो एवं बसो का आवागमन रोकने की मांग को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) को सौंपा ज्ञापन
जबलपुर दर्पण। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि रायट टाउन गेट नंबर 4 स्नेह नगर मेन रोड लेबर चौक होते हुए विजयनगर दीनदयाल तक प्रतिदिन सैकड़ो की स संख्या में भारी वाहनो एवं बसों का आवागमन हो रहा है। मंडला एवं रायपुर रोड की पूरी बसे हर समय इन्ही क्षेत्रों से ले जाई जा रही है उक्त क्षेत्रों में 40 से 50 कॉलोनियों के रहवासी प्रतिदिन आवागमन करते हैं। वही दर्जनों की संख्या मे स्कूल एवं कोचिंग क्लासेस होने के कारण आम जनता एवं बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. बसो को दीनदयाल टर्मिनल से सीधे बाईपास के माध्यम से जाना चाहिए लेकिन ऐसा ना कर वे लोग समय बचाने के चलते विजयनगर से लेबर चौक, स्नेह नगर होते हुए गेट नंबर 4 से जाते हैं। और यातायात पुलिस एवं जिला प्रशासन मूक दर्शक बन देख रहा है सब जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. आज इसी के विरोध में सुभद्रा कुमारी, कमला नेहरू, एवं स्वामी विवेकानन्द वार्ड के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यतायात श्री प्रदीप शिंदे को ज्ञापन सौप कर तत्काल भारी वाहनो एवं बसो के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की गई.आज सौपे इस ज्ञापन में मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, रवि पटेल, मनीष नायक, मेवालाल पटेल, समर्थ अवस्थी, शिशिर नन्होरिया, नन्हे पटेल, यशु नीखरा, अंशुल श्रीवास्तव, तापस चटर्जी, राजा पटेल, गोलू तिवारी, अमित बर्मन, अतुल सोनी, गौरव राजपूत, अभिषेक पटेल, जगदीश विश्वकर्मा, संतोष पटेल, शेरा साहू, पवन चौकसे आदि उपस्थित थे.