कारगिल युद्ध की 25 वीं वर्षगांठ पर, मुख्यालय के नर्मदा घाट में हुआ दीपदान
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। कारगिल युद्ध की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर डिण्डौरी पुलिस द्वारा मां नर्मदा के किनारे डेमघाट पर दीपदान कार्यक्रम किया गया। बताया गया कि कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों के सम्मान में डिण्डौरी पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह, अनु. अधिकारी पुलिस डिण्डौरी के.के. त्रिपाठी एवं उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। गौरतलब है कि आज ही के दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारिगल युद्ध हुआ था, जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन युद्ध का अंत हुआ, जिसमें भारत विजय हुआ था। युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई का दिन कारिगल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसी तत्परता में पिछले दिनों कार्यक्रम के दौरान डिण्डौरी पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह, अनु. अधिकारी डिण्डौरी के.के. त्रिपाठी, थाना प्रभारी यातायात सुभाष उइके, रक्षित केन्द्र प्रभारी अभिनव राय, सूबेदार कुंवर सिंह एवं थाना-यातायात, थाना-कोतवाली एवं रक्षित केन्द्र डिण्डौरी के अधिकारी /एवं नेहरू युवा केंद्र से आर पी कुशवाहा मजदूर संघ से जिला अध्यक्ष राकेश सहित मैया अभियान की टीम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।