फरार सहायक आयुक्त अमर सिंह उईके, भोपाल के एक होटल से हुआ गिरफ्तार
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में छात्रवृत्ति, गणेश, खेल सामग्री के नाम पर करोड़ों रुपए के घोटाला करने वाला मास्टरमाइंड आरोपी अमर सिंह उईके को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया कि फरार सहायक आयुक्त अमर सिंह उईके को भोपाल के एक होटल से गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस थाने लेकर आई है। जानकारी अनुसार डिंडोरी जिले में पदस्थ रहकर दो करोड़ 59 लाख रुपए के छात्रवृत्ति घोटाला करने वाले तत्कालीन सहायक आयुक्त अमर सिंह उईके को डिंडोरी कोतवाली पुलिस ने भोपाल में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। बताया गया कि अमर सिंह उइके वर्तमान में सिवनी जिला में पदस्थ है, अमर सिंह उइके को डिंडोरी कोतवाली पुलिस ने 21 फरवरी 2024 को मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी, जो लगातार डिंडोरी पुलिस को चकमा देते हुए फरार चल रहा था। आख़िरकार पिछले दिनों शुक्रवार को सुबह 4 बजे के लगभग डिंडोरी पुलिस ने आराम से सो रहे आरोपी अमर सिंह उइके को घेराबंदी कर भोपाल से गिरफ्तार कर पहले डिंडोरी लेकर आई और अब कड़ाई से पूछताछ कर रही, अगर अमर सिंह उइके ने राज उगले तो कई नाम सामने आ सकते है। कोतवाली थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने बताया कि फरवरी माह में वर्तमान सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला ने शिकायत की थी कि जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय टीम की जांच के बाद घोटाला सिद्ध पाया गया था, जिस कारण लोकायुक्त द्वारा FIR के निर्देश प्राप्त हुए थे। इस पर वर्तमान सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला की शिकायत पर तत्कालीन सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके के खिलाफ 420, 409, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था, मामला पंजीबद्ध होने के बाद से ही तत्कालीन अमर सिंह उइके को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन अमर सिंह उईके ठिकाना बदलकर फरार चल रहा था। पिछले दिनों जिनकी घेराबंदी कर भोपाल के एक होटल से सुबद 4 बजे गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ के लिए कोतवाली पुलिस डिंडोरी लेकर आई। अब देखना होगा कि डिंडोरी पुलिस की पूछताछ में सिवनी सहायक आयुक्त अमर सिंह उईके किन किन लोगों का नाम लेते हैं, जिनके साथ मिलकर उनके द्वारा करोड़ों रूपये की छात्रवृति और अन्य मद की राशि का बंदरबाट कर शासन को करोड़ों रूपए का चूना लगाया गया।