उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यार्थी एवं कर्मचारीयों को कलेक्टर ने किया सम्मानित
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला कलेक्टर विकास मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपलब्धि हासिल करने वालों को ’’स्टार ऑफ द मंथ’’ से सम्मानित किया है। जिसमें उन्होंने छिंदवाड़ा निवासी ब्रजेश बरखाने प्राथमिक शाला भर्रा टोला सिंगारसत्ती विकासखंड बजाग में पदस्थ हैं, जिनके प्रयासों से कक्षा 5वीं के 8वीं छात्रों में से 4 छात्रों का जवाहर नवोदय विद्यालय, 3 छात्रों का एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं 1 छात्रा का चयन कन्या शिक्षा परिसर में चयनित हुए हैं। उनके इस प्रयास को मान्यता देते हुए कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने उन्हें ’’स्टार ऑफ द मंथ से सम्मानित किया। इसी तरह से आकांक्षा श्रीवास्तव नवोदय विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा हैं, आंकाक्षा का चयन पूर्व वर्ष में इसरो के तहत 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए हो चुका है। आकांक्षा ने एनसीसी के वार्षिक शिविर में बेस्ट कैडेट का पुरूस्कार जीतकर जिले का नाम रोशन किया है, इसी उपलब्धि के लिए आंकाक्षा को स्टार ऑफ द मंथ से सम्मानित किया है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने छात्रा सोनिया बनवासी नवोदय विद्यालय कक्षा 12वीं परीक्षा उर्त्तीण कर गेल उत्कर्ष सुपर 60 द्वारा आयोजित निःशुल्क कोचिंग प्राप्त की। जिसके फलस्वरूप सोनिया बनवासी ने आईआईटी परीक्षा उर्त्तीण कर 823 रैंक हासिल की है और अब सोनिया बनवासी आईआईटी रूड़की से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेगी। सोनिया बनवासी की इस उपलब्धि पर ’’स्टार ऑफ द मंथ’’ से सम्मानित कर अल्बर्ट आइंस्टीन की पुस्तक भेंट की। इसी तरह से श्री हेमंत सिंह उइके राजस्व निरीक्षक को राजस्व अभियान के तहत सीमांकन, नक्षा तरमीम, नामांतरण और ईकेवाईसी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति की है, इसलिए कलेक्टर विकास मिश्रा ने राजस्व निरीक्षक हेमंत सिंह उइके को ’’स्टार ऑफ द मंथ’’ से सम्मानित किया गया है।