सेंट अलॉयसियस स्कूल पोलीपाथर एवं रिमझा सेंट अलॉयसियस में बच्चे होते रहें परेशान
जबलपुर दर्पण। स्कूल का गेट बंद कर बच्चों और पैरेंट्स से बोले टीचर, आप टीसी ले लो अनुशासन के नाम पर स्कूल प्रबंधन कर रहा परेशान प्रिंसिपल टीचर और मैनेजमेंट के जिम्मेदारों को जेल भेज देने और जमानत नहीं मिलने से निजी स्कूल संचालक बौखलाए हुए हैं। इसके चलते वे अपना फ्रस्ट्रेशन बच्चों और उनके अभिभावकों पर इस तरह निकाल रहे हैं, जिला प्रशासन की कार्रवाई से निजी स्कूल संचालक प्रबंधक अब बौखला कर सारी सामाजिक मानवीय मर्यादाओं को ताक पर रख चुके हैं। ऐसे स्कूल प्रबंधन ना तो बढ़ी हुई फीस वापस कर रहे हैं ना ही अन्य किसी नियम का पालन कर रहे हैं। उस पर तुर्रा यह है कि नए नए नियम बना कर अनुशासन के नाम पर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को परेशान कर रहे हैं जिसका विरोध करने पर सीधी आप अपने बच्चे का ट्रांसफर सर्टिफिकेट ले लीजिए कह कर चमका रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला आज सेंट अलॉयसियस स्कूल पोलीपाथर का सामने आया है। आरोप है कि सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर लगने वाले स्कूल का गेट समय से पहले ही बंद कर दिया गया। उसके बाद जब यहां बच्चे पहुंचे तो उन्हे स्कूल में प्रवेश ही नहीं दिया गया। नतीजा स्कूल के गेट पर ही बच्चों और उनके अभिभावकों की भीड़ जमा हो गई। जब अभिभावकों ने भीतर जा कर प्रिंसिपल और टीचर्स से बात करना चाही तो उन्हे साफ कह दिया गया कि आप अपने बच्चे का स्कूल से नाम कटा लीजिए। ऐसा ही एक मामला आज सेंट अलॉयसियस स्कूल रिमझा का भी आया है। बताया जा रहा है कि यहां पर भी बच्चों और उनके अभिभावकों को प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया गया था। बाद में बड़ी झिकझिक के बाद उन्हें प्रवेश करने दिया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों स्कूल शिक्षा माफिया के विरुद्ध हुई सख्त प्रशासनिक कार्रवाई,
सेंट अलॉयसियस स्कूल पोलीपाथर के बारे में जानकारी मिली है कि जो बच्चे लेट आए हैं, उन्हे अनुशासन के नाम पर बाहर रोका है, बाद में समझाईश देकर बुला लिया गया है। कोई शिकायत आएगी तो उसकी जांच करेंगे और गलत है तो कार्रवाई भी करेंगे। प्रशासन के संज्ञान में आ चुका है यह मामला पंकज मिश्रा, अनुविभागीय दंडाधिकारी, गोरखपुर सेंट अलॉयसिक्स स्कूल में आज लेट आने वाले बच्चों को अनुशासन के लिए रोका गया है यह जानकारी मिली है, इसका परीक्षण केस रहे हैं, यदि कुछ गलत है तो कार्रवाई की जाएगी।
घनश्याम सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी, जबलपुरएसएसटालोयसस एसआर सेकेंडरी स्कूल हैं ।