जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
फल फूलों से सजे गुप्तेश्वर महादेव
जबलपुर दर्पण। गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास महोत्सव में गुप्तेश्वर पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी मुकुंद दास जी महाराज के सानिध्य में श्री रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के उपलिंग स्वयंभू सिद्धपीठ भगवान श्री गुप्तेश्वर महादेव जी का आज का संध्या आरती में श्रीफल श्रृंगार में विभिन्न प्रकार के फल फूलों से श्रृंगारित किया गया।
रंग बिरंगे पुष्पों ,बिल्वपत्रों , दुर्वा गेंदा गुलाब से केला आम अमरूद अनानास, आलूबुखारा, पपीता आंवला सहित विविध प्रकार के फल फूलों से श्रृंगारित किया गया, श्रृद्धालुओं ने बिल्व पत्र जल अर्पित कर पूजन अर्चन किया।
भक्तों के व्दारा भजन संध्या में सुमधुर शिव भजन कीर्तन करते हुए शिवाराधना की ।