श्रीकृष्ण की शोभायात्रा में ग्वाल बाल बनकर चलेंगे युवा
जबलपुर दर्पण। युवाओं को संगठित होकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा में शामिल होकर सामूहिक रूप से सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना चाहिए, क्योंकि युवा शक्ति ही धर्म संस्कृति और संस्कारों के साथ वैदिक परंपरानुसार जबलपुर संस्कारधानी का नाम रोशन करेंगी, उक्त उद्गार नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास जी महाराज ने सनातन धर्म युवा महासभा की बैठक में कहे, युवा संयोजक अंशुल मालिक ने कहा कि जैसे विगत 45 वर्षों से सामूहिक रूप श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा में सामूहिक रूप से एकत्रित होकर श्रीकृष्ण जीवन चरित्र का प्रस्तुतीकरण किया जाता है , वृंदावन धाम के बाद जबलपुर के कौने कौने में महोत्सव की धूम रहती है इस वर्ष 26 अगस्त को सनातन धर्म महासभा जबलपुर के तत्वावधान में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा बहुत सुंदर व्यवस्थित और विशाल होगी हम सभी श्रीकृष्ण भगवान के ग्वाल बाल सखा बनकर चलेंगे। इस अवसर पर श्याम साहनी,अंशुल मलिक,अमित बैस,अमित केशरवानी ,अंकुर माहेश्वरी ,शिवेंद्र राजपूत ,आशीष खुराना ,रोबिन जग्गी,दीपांशु दूबे रितेश अग्रवाल,गिरीश खंडेलवाल मयंक अरोरा सहित युवक मंडल की उपस्थिति रही