मध्य प्रदेशरोजगार व्यापार दर्पण

रियलमी ने 13 सीरीज 5जी स्पीड ट्रायो का अनावरण किया

जबलपुर दर्पण । नई दिल्ली भारतीय युवाओं के सबसे लोकप्रिय ब्रांड, रियलमी ने अपनी नंबर सीरीज में रियलमी 13 सीरीज 5जी का लन्च किया है। यह स्मार्टफोन उद्योग में अब तक की सबसे तेज स्पीड प्रदान करेगा। इसमें डायमेंसिटी 7300 एनर्जी 5जी चिपसेट, 80 वट के अल्ट्रा चार्ज और 256जीबी डायनामिक रैम एक्सपैंशन ़ 256जीबी रोम के साथ शक्तिशाली स्पीड का कम्बिनेशन है। रियलमी 13 सीरीज 5जी का लन्च 29 अगस्त, 2024 को दोपहर 12 बजे होगा।
इस नई सीरीज में यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी 5जी चिपसेट के साथ पहला स्मार्टफोन है। यह एडवांस्ड 4एनएम प्रोसेस टेक्नोलजी पर आधारित है, जो सुगम मल्टीटास्किंग और गेमिंग के अनुभव के लिए बेहतरीन पवर एवं एफिशियंसी प्रदान करता है। पिछले मडलों के मुकाबले यह चिपसेट 30 प्रतिशत ज्यादा एनर्जी एफिशियंसी प्रदान करती है। इस स्मार्टफोन में दमदार परफर्मेंस और कम से कम पवर कंजंप्शन के साथ स्थिर और सुगम हाई-फ्रेम-रेट गेमिंग प्राप्त होती है।
इसमें बेहतरीन मैमोरी कन्फिगुरेशन के साथ डायमेंसिटी चिपसेट दिया गया है। यह सीरीज 26जीबी तक की डायनामिक रैम (12जीबी फिजिकल ़ 14जीबी वर्चुअल) और 256जीबी स्टोरेज प्रदान करती है, जो अपनी श्रेणी में सबसे विशाल है। इस रैम द्वारा ऐप्स बहुत तेजी से लन्च होते हैं और मल्टीटास्किंग बहुत आसान बन जाती है। यह 32 तक बैकग्राउंड ऐप्स आसानी से संभाल सकता है। एडवांस्ड डीआरई (डायनामिक रैम एक्सपैंशन) टेक्नोलजी द्वारा उद्योग में अग्रणी एप्लीकेशन लन्च स्पीड प्राप्त होती है।
रियलमी 13 सीरीज 5जी में अत्याधुनिक 80 वट की अल्ट्रा चार्ज टेक्नोलजी दी गई है, जो अपने सेगमेंट में फास्ट चार्जिंग के नए मानक स्थापित कर रही है। इसकी मदद से डिवाईस बहुत तेजी से चार्ज होती है, और केवल 5 मिनट की चार्जिंग में इस पर पूरे एक घंटे तक भारी गेम खेले जा सकते हैं। इस डिवाईस में 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी लगी है, जो हैवी यूजर्स को भी पर्याप्त पवर प्रदान करती है। इसके साथ आप लगातार 7 घंटे तक भारी गेम खेल सकते हैं। यह बैटरी लंबी चलने के लिए डिजाईन की गई है, और 1000 चार्ज साईकल पूरे होने के बाद भी इसकी 80 प्रतिशत क्षमता बची रहती है, यानी यह लगभग 3 सालों तक विश्वसनीय उपयोग प्रदान करती है।
स्पीड के लिए डिजाईन किया गया
रियलमी 13 सीरीज 5जी के डिजाईन में स्पीड और परफर्मेंस का बेहतरीन तालमेल है। इसकी ‘‘विक्ट्री स्पीड डिजाईन’’ लैंग्वेज की प्रेरणा रेसिंग गेम्स से ली गई है, जो कैमरा मड्यूल के नीचे डायनामिक ‘‘स्पीडी कर्व’’ एलीमेंट पेश करती है। इसका डिजाईन एक रेस ट्रैक से प्रेरित है, जो मोशन और स्पीड की भावना उत्पन्न करता है। यह तीन डायनामिक कलर विकल्पोंरू विक्ट्री गोल्ड, स्पीड ग्रीन, और डार्क पर्पल में उपलब्ध है। अपनी शक्तिशाली विशेषताओं के अलावा, यह फोन 7.6 मिमी के साथ बहुत स्लिम है, और इसका वजन केवल 185 ग्राम है। इसलिए लंबी गेमिंग में भी इसे हाथों में पकड़े रखना बहुत आसान है। इसका 2.8डी माईक्रो-कर्व्ड बैक कवर ग्रिप को और ज्यादा बढ़ा देता है, जबकि अल्ट्रा-नैरो बेजेल के साथ इसका फ्लैट स्क्रीन डिजाईन बहुत दिलचस्प व्यूईंग अनुभव प्रदान करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page