श्री कृष्ण गुरु गोविंद का साक्षात स्वरूप है देव वृक्षः महायोगी दादागुरु
जबलपुर दर्पण। जनमाष्ठमी के एक दिन पूर्व 1408 दिनों से अखण्ड निराहार महाव्रत साधना कर रहे महायोगी अवधूत दादागुरु कि प्रेरणा से नर्मदा मिशन परिवार द्वारा ब्रज मोहन नगर रामपुर स्थित पर्वत पर 250 देव वृक्ष मूर्ति (वृक्षारोपण) की स्थापना की गई। महायोगी अवधूत दादागुरु का संदेश है कि हरि कि धरा है हरि करलो।। अर्थात ये धरा हमारी देवालय है और वृक्ष सगुण देव मूर्तियाँ है। और वृक्ष श्रीकृष्ण और हरि गोविंद का स्वरूप है। इसीलिए श्री कृष्ण जन्माष्ठमी महापर्व पर सभी श्री कृष्ण का स्वरूप देव वृक्ष को घर लाकर पूजन कर और किसी उचित स्थान पर रोपित करें । यही तुम्हारी श्री कृष्ण गुरु गोविंद कि सच्ची सेवा और आराधना हो जायेगी।
देव वृक्ष मूर्तियों कि स्थान कर्यक्रम मे विशाल तिवारी, ठाडेश्वर् महावर, सुरेश दिनकर पांडे, मूरत सिंह ठाकुर
नमामि शंकर महावर , ब्रजेश तिवारी , पप्पू प्रजापति ,देवेंद्र नागेश , कन्हैया राठौर , बी एन सिंह अरविंद शर्मा , देवानंद पोद्दार ,केदार नामदेव ,शिवेंद्र तिवारी, रजनीश वर्मा ,लल्लू राम यादव ,रामू लड़िया , आशीष
वेदांश, रंजीत, सौरव, बृज मोहन नगर वासी एवम समस्त नर्मदा मिशन परिवार उपस्थित रहा।