शानों शौकत से निकला शाही संदल जुलूस

जबलपुर दर्पण। मखदूमे जबलपुरी आले रसूल औलादे इमामे हुसैन हुजूर सैयदना सरकार शहीदे मिल्लत अल्लामा सैयद अब्दुल वदूद कादरी सूफी रब्बानी रह. का 41 वां सालाना उर्से मुबारक व कुतुबे जबलपुरी हुजूर मसीहे मिल्लत हजरत अल्लामा अल्हाज सैयद मो. दाऊदुल कादरी जाने मसीह नश्तर रब्बानी रह. का 14वाँ सालाना उर्स दरबारे रब्बानी जबलपुर के सज्जादानशीन हज़रत अल्लामा मुफ्ती सैय्यद फैज़ानुर्रब अमजद रब्बानी साहब की कयादत में आज दोपहर 2.00 बजे खानकाह-ए-मशाइख-ए-ब्बानियां में कुरान ख्वानी, नात व मनकबत ख्वानी हुई। दोपहर 4.00 बजे शाही जुलूस-ए-चादर व संदल जुलूस खानकाह-ए-मशाइख-ए-रब्बानियां शरफाबाद आनंद नगर से रवाना होकर शहर का गश्त करते हुये विभिन्न मार्गों से होते हुये दरबारे रब्बानी मंडी मदार टेकरी पहुंचा। जहां शहरवासियों के अलावा मुल्क के अनेक शहरों से आये हुये सैकड़ों अकीदतमंदों ने अपनी अपनी चादरें व फूल पेश किये और बगदाद शरीफ, अजमेर शरीफ, नागपुर शरीफ, लुथरा शरीफ, और सहाबी-ए-रसूल हजरत तमीम अंसारी (चेन्नई), हजरत कमर अली दरवेश (अम्बरनाथ) के दरबारों से आई हुई चादरें भी पेश की गई। बाद नमाज मगरिब हल्का-ए-ज़िक्र-ए कादरिया और दुआऐ खैर हुई रात ठीक 9.00 बजे से खानकाह-ए-मशाइख-ए-रब्बानियां शरफाबाद आनंद नगर में ऑल इंडिया तरही, बज्मे, मुसालमा व मनकबती मुशायरा हुआ, जिसकी सदारत प्रोफेसर वाहिद नजीर साहब (दिल्ली) और निजामत गुलाम मुस्तुफा जामी (सीवान) ने की। जिसमें हिन्दुस्तान के नामवर शायर प्रोफेसर मंसूर फरीदी (हजारीबाग), नईम राशिदी साहब (बुरहानपुर), फातेह चिश्ती (मुजफ्फरपुर), सूफी दिलकश जलौनी (आगरा), शाहिद रजा (शाहजहाँ पुरी), सरमद बरकाती (कोडरमा), अमीर हमजा निजामी (रांची), संजर कलकतवी (बंगाल), राहत अंजुम (मुम्बई), कौसर बरकाती (इलाहाबाद), मेहबूब शबनम, (झारखण्ड), कारी शमीम रहबर साहब (गिरीडीह), सबा हैदर (मुम्बई), ऐजाज अतियब (हैदराबाद), इसके अलावा मकामी शायरों ने भी अपने अपने कलाम पेश किये।
उर्स शरीफ के अंतिम दिन मंगलवार को दोपहर 12.00 बजे दरबारे रब्बानी मंडी मदार टेकरी में नात ख्वानी, मनकबत ख्वानी, शिजरा ख्वानी होगी। दोपहर 1.20 पर आखरी कुल शरीफ तकसीम ए लंगर किया जायेगा। बाद नमाज-ए-जुमा से 3.00 बजे तक रसूल-ए-पाक, इमामे हसन, इमामे हुसैन, गौस-ए-पाक, गरीब नवाज के मुऐ मुबारक (बाल शरीफ) की ज़ियारत कराई जाएगी । बाद नमाज़ मग़रिब खानकाह-ए-मशाइख-ए-रब्बानियां में हलका-ए-जिक्र-ए-कादरिया और दुआऐ खैर शाम 7.00 बजे से 9.00 बजे लंगर-ए-इमाम आली मकाम तकसीम किया जायेगा। रात्रि 9.30 बजे से चार खंभा बारात घर में ऑल इंडिया शहीदे आजम कान्फ्रेंस होगी जिसमें हिन्दुस्तान भर से आये हुये उलमा-ए-किराम व शोअरा-ए-किराम शिरकत फरमायेंगे। जिसमें प्रमुखता से शान-ए-दक्कन हजरत अल्लामा शामिल इमाम साहब (हैदराबाद) व खतीब-ए-यूरोप हज़रत अल्लामा माहेरूल कादरी साहब (कलकत्ता), व हजरत अल्लामा कारी रियाज बरकाती साहब (इलाहाबाद), हजरत अल्लामा मो. ताजुद्दीन साहब (गिरीडीह), व हजरत अल्लामा इनामुल कादरी साहब (गुमला) तकरीर फरमायेंगे। जनाब शाहिद रजा (शाहजहांपुर) जनाब सबा हैदर (मुम्बई), व जनाब मुबारक हुसैन मुबारक (झारखंड), जनाब राहत अंजुम (मुम्बई), जनाब सरमद बरकाती (इलाहाबाद) अपने नातिया कलाम पेश करेंगे।