जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन का निरीक्षण करने पहुंची दिल्ली टीम

जबलपुर दर्पण। जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन को लेकर जबलपुर सहित सिहोरा, पनागर, मझौली, कुण्डम, ब्लॉक में करीब 16 ग्राम पंचायतों मै पीएचइ द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। दिल्ली टीम के राष्ट्रीय विशेषज्ञ रवि सौलंकी और भावना त्रिवेदी निरीक्षण करने पहुंची। दिल्ली टीम ने जल जीवन मिशन जांच में एचआईसी, नलजल संबंधी, पानी टंकी योजना बोर्ड, पंप हाउस से संबंधित जल विभाग व स्वच्छता विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों से पूछताछ किया। वही व्हीडब्ल्यूएससी बैठक समिति का निरीक्षण। आईएसए कार्यप्रणाली। पीआरऐ, व्हीऐपी, ग्राम प्रोफाइल निरीक्षण। एसबीएम , एलएबी, एवं एफटीके किट की जांच करते हुए, पानी परीक्षण व ट्रेनिंग के लिए प्रत्येक गांव में महिलाओं से बातचीत किया । दुसरी तरफ स्वच्छ भारत मिशन में ठोस कचरे को लेकर व्यवस्था। गंदले जल के निपटान की व्यवस्था। घरेलू शौचालय उपयोग की जांच की गई। भारत सरकार के द्वारा व एनडब्ल्यूई टीम दिल्ली दौरे के साथ एसडीओ दीपक खरे, विनय प्रताप , इंजीनियर हेमचंद विश्वकर्मा, संतोष पठारिया, निशा यादव सहित कई अधिकारी व कर्मचारी सहयोग में उपस्थित रहे।