जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
कान्हा की बांसुरी शहीद स्मारक मे आज सांय 6 बजे

जबलपुर दर्पण – सनातन धर्म महासभा और गोपाल लाल जी मंदिर हनुमानताल के सौजन्य से जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर बुधवार सांयकाल 6 से 8 बजे तक एक शाम बंसी वाले के नाम कान्हा की बांसुरी कार्यक्रम नरसिंहपीठाधीश्वर स्वामी नरसिंहदास महाराज वा संतो की उपस्तिथि में आयोजित है। जिसमे जन्माष्टमी शोभा यात्रा में झांकियों के साथ शामिल हुए मंदिरों को पुरस्कृत किया जाएगा।
महासभा के अध्यक्ष श्याम साहनी, उपाध्यक्ष बाबू विश्ववमोहन, अशोक मनोध्या, गुलशन माखीजा, गिरिराज चाचा, सुनीता चावला, अंजु भार्गव, पपन मिश्रा, राजेश सेठी, हरीश सभरवाल ने उपस्तिथि की अपील की है।