जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
दिव्यांगों ने फोड़ी मटकी….

जबलपुर दर्पण। कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर विकलांग सेवा भारती चेतना में मटकी फोड़ का आयोजन हुआ इसमें मानसिक मंद और मूक बधिर छात्राओं ने बड़ा आनंद लिया कोई कृष्णा तो कोई राधा और कोई सुदामा के परिवेश में नजर आ रहे थे।
इस अवसर प्राचार्य पुष्पा ठाकुर, गुलनाज बी सचिन प्रजापति सहित आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।