जिला शालेय मॉर्डन पेंटाथलॉन प्रतियोगिता सम्पन्न
जबलपुर दर्पण। मॉर्डन पेंटाथलॉन कॉरपोरेशन सकेट्री रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की आज जिला शिक्षा अधिकारी महोदय घनश्याम सोनी जी के नेतृत्व में जी डी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के तत्वाधान में अंडर 19 बालक और बालिका वर्ग में मॉर्डन पेंटाथलॉन की जिला अंतर शालेय प्रतियोगिता गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमेन सरबजीत सिंह एवं प्राचार्य मीनल मंधन के मुख्य आतिथ्य और विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती गुंजन श्रीवास्तव और जिला क्रीड़ा कल्याण निरीक्षक श्रीमती मधुमिता हाजरा की उपस्थिति में सम्पन्न हुईl प्रतियोगिता में मुख्यत: 3200 मीटर रनिंग ट्रैक पर और 200 मीटर स्वीमिंग- स्वीमिंग पूल पर कराई गई l प्रतियोगिता एन आई एस कोच एथलेटिक और स्वीमिंग, साथ ही सभी व्यायाम निर्देशक और उत्कृष्ट खिलाड़ियों के देखरेख और निर्णय पर सम्पन्न हुई l जिसमे 19 वर्ष बालक में प्रथम हर्ष बर्मन, द्वितीय करन मरावी, तृतीय मोहित यादव और 19 वर्ष बालिका में प्रथम अक्षिता शर्मा, द्वितीय साक्षी ठाकुर, तृतीय मुस्कान रहे l प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में रॉबर्ट मार्टिन, चंद्रशेखर स्वामी, दिनेश गोंड, धनराज पिल्ले, सुधीर अवधिया, काशी, मोदित रजक, अरुण प्रकाश यादव, नंदन कुमार बर्मन, नित्या कुशवाह, ग्रेविन चार्ल्स, जय कोस्टा आदि का सहयोग सराहनीय रहा l