सेंट्रल बैंक के अधिकारी कर्मचारियों ने 60 वीं वर्षगांठ मनाई
जबलपुर दर्पण। देश की प्रथम स्वदेशी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जो कि देश सेवा में 1911 से समर्पित है, जबलपुर शहर एवं प्रदेश का अग्रणी बैंक है। इस बैंक के अधिकारी वर्गो के हितों के लिए सन 1964 से समर्पित है, श्री शशांक मिश्रा, क्षेत्रीय सचिव मप्र सेंट्रल बैंक ऑफिसर्स यूनियन जबलपुर इकाई के द्वारा इस महोत्सव का आयोजन होटल कादम्ब ट्री गोपाल सदन दमोहनाका में किया गया है, उन्होंने ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की संस्था संगठन है, जिसकी प्रादेशिक स्तर की इकाई है, इसकी सबसे बड़ी इकाई म प्र सेंट्रल बैंक ऑफिसर्स यूनियन है जिसकी 8 क्षेत्रीय इकाईयां है, इन्हीं में से एक जबलपुर इकाई द्वारा प्रदेश स्तर के महोत्सव का आयोजन किया गया, इस आयोजन में राष्ट्रहित सामाजिक हित एवं बैंकिंग हित से जुड़ी विभूतियों का स्वागत किया गया, कार्यक्रम में सांसद श्री आशीष दुबे, डॉ. एमसी डाबर, डॉ. परिमल स्वामी, श्री विनोद शर्मा जल संरक्षण मंच के स्वागत पश्चात उद्बोधन अतिथि द्वारा दिया गया, इस कार्यक्रम में दिवंगत शाखा प्रबंधक अनिरुद्ध परिहार को श्रद्धाजंलि दी गई, श्री प्रभात मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर जो कि कल सेवानिवृत्त हुए उनका सम्मान मंच पर किया गया है। राजकुमार बैंड की 20 सदस्यों की टीम द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई, संस्कारधानी में ऐसा महोत्सव पहली बार आयोजित किया गया, मंच संचालन शशांक मिश्रा, सचिन गर्ग द्वारा किया गया, बैंक कर्मचारियों से संबंधित जो भी भविष्य के प्रावधान भारत सरकार द्वारा लाए जाते है उनकी जानकारी श्री मनोज वाडनेकर, महासचिव के द्वारा दी गई, प्रदेश के हर शहर कस्बे गांव से आए प्रबंधकों का सम्मान जयदेव पीपरा, सुशील गुप्ता, देवेंद्र, पकंज यादव, मोहित मालवीय, दीपक जायसवाल, अनिल नायक, आलोक मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विवेक पांडे, अनिल ठाकुर, डीएस भदौरिया, आरसी खेडकर, श्री अम्बरीश, राकेश नायक, अविनाश कुमार, रंजीत मिश्रा, आदि ने अपने-अपने सुझाव व्यक्त किए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश पाठक के साथ अन्य पेंशनरों ने भी सहयोग किया। विभिन्न शाखाओं से आए प्रबंधक रोहित बाली, अभिषेक गुप्ता, शैलेंद्र मरावी, उषा कुशवाहा, अंशिका साहनी, अजीत वर्मा, रजत ढकाल, खुशबू राठौर, दिनेश चौरे, राहुल मिश्रा, चेतन शर्मा, ओम इत्यादि मौजूद रहे ।