जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

बुजुर्गो की खिदमत नेक काम: डा. सैय्यद मुहेमिन कादरी

जबलपुर दर्पण। गढ़ा काजी मोहल्ला मे हैदराबाद स्तिथ स्तिथ हादी ए दक्कन लाईब्रेरी एंड रिचर्स सेंटर के रहबर व हजरत सैय्यद मोहियुद्दीन पत्थर वाले बाबा साहब के सज्जादानशीन हजरत डा सैय्यद मुहेमिन कादरी की सरपरस्ती मे एक अजीमुश्शान जल्से का आयोजन खानकाहे कादरिया हुसैनिया के तत्वधान मे किया गया । जलसे की शुरुआत मे हाफ़िज़ असद कर्बलाई की निजामत मे मुशायरे का आयोजन किया गया जिसमें शायरों ने अपने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किये। मुशायरे उपरांत हजरत ने अपने ख़िताब मे फरमाया की बुजुर्गो की खिदमत करना नेक काम है। हमें अपने बुजुर्गो को दामन पकड़े रहना है यही दामन दुनिया और आखिरत मे काम आएगा। हजरत ने अपनी तक़रीर मे फरमाया की माँ बाप की नेक बातों पर अमल जरूर करे , माँ बाप भी अपने बच्चों को अच्छी तालीम दे ताकि बच्चे भी इल्म हासिल करे। इस दौरान बाबा मेराज अहमद जमाली , मौलाना फजले रब अशरफी, ख़ादिम बाबा, सैय्यद कादिर अली कादरी, इंजीनियर खलील शाह, इजहार जबलपुरी, सहित सैकड़ो अक़ीदतमंद मौजूद रहे । देर रात्रि तक जलसे का समापन सालातो सलाम व दुआ के साथ हुआ। अंत मे हाफ़िज़ फज़ल हुसैन ने जलसे मे शामिल हुए तमाम अक़ीदतमंदो का शुक्रिया अदा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page