नगर की मुख्य सड़क पर रोज-रोज लगने वाले जाम से,पैदल चलना मुश्किल

ज़िम्मेदार दीवाली की उगाही में मस्त।
जबलपुर दर्पण,पाटन। आगामी दीपावली के त्यौहार को देखते हुए नगर के बाजारों में ग्रामीणों की अत्याधक भीड़ देखी जा रही हैं वही ज़िम्मेदार पुलिस कर्मी अपनी पूरी ताकत जुआ, सट्टा और अवैध शराब तस्करों को पुलिस के द्वारा जो संरक्षण दिया जाता है उसके फल स्वरूप मिलने वाली धन लक्ष्मी की उगाही में पूरा फोकस किए हैं। इस समय नगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई हैं। लिहाजा इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। बता दें कि यह वही पुराना बस स्टैंड और कमानिया गेट के पास की मुख्य सड़क है जहां से बड़े-बड़े ट्रक, बस, मिनी ट्रक, कार सहित बाईक सवार रोजाना सैकड़ों की तादाद में आवागमन करते है। मुख्य सड़क पर रोजाना लगने वाले जाम की वजह से एंबुलेंस भी फंस जाती है। जिससे मरीजों की जान पर बन आती हैं। कमानिया गेट पर लगने वाले जाम से बाईक को निकालने में भी दिक्कत हो रही है। वही जाम की समस्या से नगर के व्यापारी भी बहुत परेशान हैं। वही जाम के चलते आए दिन विवाद की स्थिति हर समय बनी रहती है।
स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा यातायात व्यवस्था के मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
राहगीर गणेश मरावी ने बताया कि गांव से पाटन आया था तभी पुराना बस स्टैंड के आगे बहुत जाम लगा था तभी पीछे गाड़ी वाले का धक्का मेरी गाड़ी में लग गया में गिरते गिरते बचा, जाम से हमको निकलने में आधा घंटा लग गया।
राहगीर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दीवाली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस कोनी चौराहे के पास आय दिन खड़ी हो जाती है और विधान सभा चुनावों का हवाला देकर, चैकिंग के नाम पर बाईक सवारों और महिंद्रा पिकप, छोटा हाथी, आटो वालों से अवैध तरीके से वसूली कर रही हैं।
इनका कहना है कि..
लोकेश डावर,
