हिंदू धर्म सेना द्वारा माता रानी विसर्जन में अशोभनीय गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्णय

जबलपुर दर्पण । हिंदू धर्म सेना, मध्य प्रदेश ने माता रानी के विसर्जन के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की फूहड़ता, अश्लीलता, अमर्यादित गानों और शराब पीकर नाचने जैसी गतिविधियों के प्रति कड़ा रुख अपनाने की घोषणा की है। हिंदू धर्म सेना के प्रदेश संयोजक अर्पित सिंह ठाकुर ने स्पष्ट किया है कि धार्मिक आयोजनों में इस तरह की अनुचित हरकतें किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि किसी आयोजन में ऐसी घटनाएं होती हैं, तो संबंधित समिति के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। हिंदू धर्म सेना समाज और संस्कृति की मर्यादा बनाए रखने के लिए कठोर कदम उठाने के लिए बाध्य होगी। प्रदेश संयोजक अर्पित सिंह ने कहा “हम माता रानी के विसर्जन जैसे पवित्र आयोजन को अशोभनीय गतिविधियों से दूषित नहीं होने देंगे। यह हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ है । इस संबंध में सभी समितियों और नागरिकों से अपील की गई है कि वे आयोजन को मर्यादित ढंग से संपन्न करें और अनुचित गतिविधियों से बचें। हिंदू धर्म सेना इस पर कड़ी नजर बनाए हुए है और किसी भी अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।