अमलेश्वर धाम में आयोजित अखंड राम कीर्तन का हुआ समापन
- आस्था का केंद्र बना हुआ है, अमलेश्वर धाम नर्मदा कुंड बीहर
डिंडोरी। जिला मुख्यालय से लगभग 17 किलोमीटर दूर जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खाम्हा से दो किलोमीटर दूर जंगल में स्थित अमलेश्वर धाम नर्मदा कुंड बीहर में आयोजित राम कीर्तन समापन नर्मदा जन्मोत्सव के मौके पर समापन किया गया।प्रति वर्षा अनुसार इस साल भी बीहर समिति द्वारा नर्मदा कुंड अमलेश्वर धाम बीहहर में 24 घंटे का अखंड राम कीर्तन का आयोजन किया गया था, जिसका समापन नर्मदा जन्म उत्सव के मौके पर धूमधाम से किया गया। समापन के पश्चात आयोजन समिति द्वारा भंडारा भी कराया गया, जहां पर गांव के अलावा आसपास गांव से बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने भंडारे का प्रसाद पाया एवं धर्म लाभ लिया। चांदरानी गांव से ग्रामीणों द्वारा बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा लेकर अमलेश्वर धाम नर्मदा कुंड तक पहुंचें जहां विधि विधान से ग्रामीणों द्वारा पूजा पाठ किया गया। बताया गया कि नर्मदा जन्म उत्सव के मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण नर्मदा कुंड अमलेश्वर धाम पहुंचेते हैं।गौरतलब है कि स्थानीय ग्रामीणों की आस्था का केंद्र बना नर्मदा कुंड अमलेश्वर धाम बीहर तक पहुंचने के लिए अभी तक मार्ग नहीं बन पाई है, लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती है, बावजूद अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की गई।
- मड़ियारास नर्मदा घाट में हुआ भंडारे का आयोजन प्रति वर्षा अनुसार इस साल भी नर्मदा घाट मड़ियारास में युवा समिति सहित अन्य के सहयोग से गांव के नर्मदा तट पर भंडारे का आयोजन किया जाता है, जहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचकर भंडारे का प्रसाद पाते हैं। बताया गया कि नर्मदा जयंती के मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग नर्मदा घाट पहुंचकर नर्मदा स्नान कर पूजा पाठ करते हैं एवं भंडारे का प्रसाद पाते हैं।इसी तरह क्षेत्र के अन्य धार्मिक स्थलों में भी ग्रामीणों की भीड़ देखी गई कई जगह स्थानीय लोग ने स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।