नवागत कलेक्टर का पाटन दौरा:दिए अहम निर्देश

पाटन नप्र/जबलपुर दर्पण। जिले के नवागत कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने पाटन तहसील का दौरा किया,जिसमे उन्होंने जनपद पंचायत सभाकक्ष में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली, बैठक में उन्होंने पाटन जनपद में आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों एवं पंचायत अमले को आयुष्मान कार्ड के संबंध में निर्देशित किया। ज्ञात हो की शासन द्वारा आम जनता के लिए आयुष्मान कार्ड योजना चलाई जा रही है जिसमें अभी भी काफी नागरिक इस योजना के लाभ से वंचित है। कलेक्टर द्वारा जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न हो अर्थात समस्त ग्राम पंचायत वासियों के प्राथमिकता से आयुष्मान कार्ड जारी होना चाहिए। उक्त कार्यक्रम में पाटन तहसील के समस्त अधिकारियों के साथ आयुष्मान कार्ड बेंडर भी उपस्थित रहे।