अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
ऑटो में अवैध रिफिलिंग करते एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। रांझी थाना प्रभारी सहदेव राम साहू से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि गोकलपुर में राहुल राजपूत अवैध रूप से आटो में गैस रिफ्लिंग कर रहा है। सूचना पर दबिश दी गयी जहॉ एक व्यक्ति आटो में गैस रिफिल करते दिखा,पुलिस को देख आटो चालक भाग गया, घेराबंदी कर गैस रिफ्लिंग कर रहे व्यक्ति को घेरबंदी कर पकडा गया पूछताछ पर अपना नाम राहुल राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी रांझी बताया,मौके से 1 गैस सिलेण्डर,1 तौल कांटा एवं रेग्यूलेटर जप्त करते हुये आरोपी राहुल राजपूत के विरूद्ध धारा 285 भा.द.वि. एवं 3, 5 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।



