दिसंबर तक दौड़ेंगी ट्रेन ः सांसद

रेलवे परियोजना में रोजगार और मुआवजे की मांग
लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर लोकसभा में भाग लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की उदारता के कारण 28 वर्षों से लंबित परियोजना ललितपुर सिंगरौली को इसी वर्ष के अंत दिसम्बर तक सीधी जिला मुख्यालय में रेल चलने लगेगी। रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा कि विगत 11 मार्च को सीधी जिले के बघवार रेलवे स्टेशन तक रेलवे का ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है, जिसके लिए मैं क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ-साथ रेलवे से जुड़े हुए सभी अधिकारी कर्मचारी और प्रशासनिक अमले का को बधाई देते हुए अभिनंदन करता हूं। इनकी लगातार सक्रियता एवं परिश्रम की पराकाष्ठा के कारण हम इसी वर्ष के अंत दिसंबर 2025 के पूर्व सीधी जिला मुख्यालय में रेल लाने में सफल होंगे। सांसद डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि यह मोदी सरकार है, जो नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाती है। इस दौरान सांसद डॉक्टर मिश्रा का शेर और शायरी वाला भी अंदाज लोकसभा में देखने को मिला।
भू अधिग्रहण के बदले मिले रोजगारसांसद डॉ राजेश मिश्रा ने लोकसभा में कहा कि ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना में भूमि अधिग्रहण के बदले रोजगार दिए जाने का प्रावधान था, किंतु अपरिहार्य कारणो से इसे बंद कर दिया गया है। अधिकांश लोगों को रोजगार दिया गया है किंतु कुछ युवा अभी भी रोजगार से वंचित हैं। जिस पर पुनर्विचार करते हुए इस रेल परियोजना में युवाओं को रोजगार मिले, साथ ही जिन्हें मुआवजा नहीं मिला है उन्हें मुआवजा दिलाने की बात सांसद ने रखी।