हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, मौके पर दर्दनाक मौत

विद्युत विभाग की लापरवाही से भड़के ग्रामीण
जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम मधुरी में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 22 वर्षीय युवक की हाई वोल्टेज विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस और विद्युत विभाग के देर से पहुंचने के कारण शव घंटों तक पेड़ पर लटका रहा, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
टहनियां काटते समय हुआ हादसा-नगर पालिका परिषद सीधी के वार्ड क्रमांक 8 मधुरी कोठार निवासी राहुल पाल आज सुबह जगदीश तिवारी के खेत में लगे बबूल के पेड़ पर चढ़कर बकरियों के लिए टहनियां काट रहा था। इसी दौरान 33 हजार केव्ही हाई टेंशन विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे उसे तेज करंट लगा और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। करंट लगने के बाद शव पेड़ की टहनियों में फंस गया, जिसे निकालने के लिए स्थानीय लोग पुलिस और विद्युत विभाग का इंतजार करते रहे।
घटनास्थल पर उमड़ी भीड़, लोगों में नाराजगी – घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस और विद्युत विभाग के देर से पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताई। बाद में जमोड़ी थाना प्रभारी दिव्यप्रकाश त्रिपाठी की टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विद्युत विभाग की लापरवाही पर आक्रोश-हादसे के बाद ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के प्रति गहरी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि गांव में कई जगह हाई टेंशन लाइन के तार खतरनाक स्थिति में लटक रहे हैं।
शिकायतों के बावजूद विद्युत विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जर्जर विद्युत लाइनों को दुरुस्त नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।