205 दिन बाद रेलवे प्रभावितों को मिला न्याय

समाप्त हुआ अनिश्चितकालीन आंदोलन
ललितपुर-सिंगरौली रेलवे परियोजना से प्रभावित भूमिहीन परिवारों को आखिरकार न्याय मिल गया है। प्रशासन द्वारा विस्थापन की समस्या का समाधान किए जाने के बाद 205 दिनों से जारी अनिश्चितकालीन आंदोलन समाप्त हो गया। प्रशासन ने दी भूमि का हक, खत्म हुआ आंदोलन शिवसेना के नेतृत्व में चल रहे इस लंबे आंदोलन का समापन गोपद बनास एसडीएम के आदेशानुसार तहसीलदार की उपस्थिति में किया गया। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को आबादी घोषित कर सभी कागजी कार्यवाही पूरी कर दी है। इससे अब वे अपने पुनर्वास की प्रक्रिया आगे बढ़ा सकेंगे। शिवसेना की चेतावनी – यदि हक नहीं मिला, फिर होगा आंदोलन आंदोलन के समापन के दौरान शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने कहा कि यह संघर्ष का परिणाम है, लेकिन पीड़ितों को जल्द से जल्द जमीन पर मालिकाना हक मिलना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि प्रशासन अपने वादे के अनुसार एक महीने के भीतर प्रभावित परिवारों को उनकी जमीन नहीं सौंपता, तो फिर से आंदोलन छेड़ा जाएगा। इस अवसर पर शिवसेना संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा, संभाग संयोजक संतकुमार केवट, जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल, नगर सहसंयोजक राजन मिश्रा सहित सैकड़ों रेलवे प्रभावित परिवार मौजूद रहे।