कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ मनाया मकर संक्रांति का उत्सव

सिंगरौली जबलपुर दर्पण । शासकीय मेडिकल कॉलेज सिंगरौली में प्रथम वर्ष के छात्रों और फैकल्टी सदस्यों के लिए इस बार की मकर संक्रांति बेहद खास और यादगार रही। कॉलेज परिसर में आयोजित इस उत्सव में न केवल पतंगबाजी का रोमांच दिखा, बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा ने भी सभी का उत्साह बढ़ाया।
बुधवार दोपहर तीन बजे के बाद मेडिकल कॉलेज का आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सराबोर हो गया। एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों ने उत्साह के साथ पतंगबाजी की और एक-दूसरे के पेंच लड़ाए। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के विशेष आमंत्रण पर कलेक्टर गौरव बैनल भी इस उत्सव में शामिल हुए। उन्होंने पतंग उड़ाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की और उत्सव के माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।
उत्सव का सबसे आकर्षण केंद्र कलेक्टर गौरव बैनल और सीएमएचओ डॉ. पुष्पराज सिंह ठाकुर के बीच हुई पतंगबाजी की भिड़ंत रही। दोनों के बीच काफी देर तक पेंच चले, लेकिन अंततः कलेक्टर ने बड़ी कुशलता से सीएमएचओ की पतंग काट दी। इस दौरान वहां मौजूद फैकल्टी और छात्रों ने तालियों के साथ इस मुकाबले का आनंद लिया। वरिष्ठ फैकल्टी और छात्रों की सहभागिता
डीन आवास परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज के डीन डॉ. आर.डी. दत्त, कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल सिंह बघेल, फिजियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश कुमार, बायोकेमेस्ट्री विभागाध्यक्ष प्रो. प्रशांत निगम सहित डॉ. अरुणावा काली, डॉ. नोमान और अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। करीब सौ छात्रों ने सूर्यास्त तक पतंगबाजी का लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर गौरव बैनल ने सभी छात्रों और शिक्षकों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए उन्होंने कॉलेज परिसर में जल्द ही इंडोर-आउटडोर खेलों और जिम की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। पतंगबाजी के बाद शाम को छात्रों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। गायन और अन्य कलात्मक प्रदर्शनों ने उत्सव में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम का भव्य समापन सामूहिक प्रीतिभोज के साथ हुआ, जहाँ सभी ने साथ मिलकर त्योहार के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया।



