बालाघाट दर्पण

बालाघाट में जैविक अपशिष्ट प्रबंधन की नई पहल

ब्लैक सोल्जर फ्लाई तकनीक पर विशेष प्रशिक्षण

बालाघाट में कृषि विज्ञान केंद्र बड़गांव में टीएसपी परियोजना के अंतर्गत आईसीएआर द्वारा स्वीकृत परियोजना अपशिष्ट के जैव रूपांतरण एवं उच्च मूल्य बायोमास उत्पादन के लिए ब्लैक सोल्जर फ्लाई (बीएसएफ) के उत्पादन विषय पर प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन मंगलवार को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों के लगभग 50 आदिवासी कृषकों की भागीदारी रही। इस दौरान जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपूर के ख्यातिलब्ध कीट वैज्ञानिक परियोजना प्रमुख एवं आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. एस बी दास ने गूगल मीट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि ब्लैक सोल्जर फ्लाई के उत्पादन का सकारात्मक प्रभाव व लाभ भविष्य में किसानों को मिल सके इस उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि अपशिष्ट के जैव रूपांतरण एवं उच्च मूल्य बायोमास उत्पादन के लिए ब्लैक सोल्जर फ्लाई (बीएसएफ) के उत्पादन पर प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन,जो टीएसपी परियोजना के अंतर्गत आईसीएआर द्वारा स्वीकृत किया गया है। जबलपुर के अतिरिक्त पांच अन्य केंद्रों को भी परियोजना केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है।कार्यक्रम को सफल बनाने में केन्द्र के धर्मेन्द्र आगाषे, कु. अंजना गुप्ता, श्रीमति अन्नपूर्णा शर्मा एवं डॉ. दीपक नामदेव कृषि महाविद्यालय, वारासिवनी बालाघाट, चन्द्रशेखर बघेले सरपंच बोट्टे हजारी, शिवचरण उईके बीडीसी प्रतिनिधि, जगदीष कुटारिया विकासखण्ड तकनीकी प्रबंधक आत्मा किरनापुर की उपस्थिति रही।बीएसएफ जैविक कचरा प्रबंधन के लिए एक नवीन और प्रभावी समाधानकृषि विज्ञान केंद्र बड़गांव के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एसआर धुवारे ने भी इस संबंध में जानकारी दी। वहीं जबलपुर से आए वैज्ञानिक डॉ. राकेश सिंह मरावी द्वारा पावर पाइंट के माध्यम से विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बताया गया कि ब्लैक सोल्जर फ्लाई (बीएसएफ) जैविक कचरा प्रबंधन के लिए एक नवीन और प्रभावी समाधान प्रदान करता है। यह कचरे को मूल्यवान विघटित कर जैव उत्पाद में परिवर्तित करके पर्यावरण को स्वच्छ और सतत विकास को बढ़ावा देता है। बीएसएफ आधारित प्रणाली जैविक कचरे को तेजी से विघटित कर सकती है, इससे पशु और मछली के लिए प्रोटीन समृद्ध आहार प्राप्त किया जा सकता है, यह पर्यावरण प्रदूषण को कम करने और ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को नियंत्रित करने में मदद करता है। ब्लैक सोल्जर फ्लाई भविष्य में कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है।क्या है ? ब्लैक सोल्जर फ्लाईब्लैक सोल्जर फ्लाई एक कीट है जिसका वैज्ञानिक नाम हर्मेटिया इल्लूसेन्स है। यह वर्ग इन्सेक्टा के गण डिप्टेरा में आता है, जो एक लाभकारी कीट है। बीएसएफ फार्मिंग के बहुत से लाभ है जैसे जैविक कचरे की समस्या का समाधान और उच्च प्रोटीन युक्त पशु आहार के रूप मे कुक्कुट, मछली एवं सुअरपालन मे, पोषण आहार का अच्छा विकल्प है। साथ ही यह मछली आहार और सोया प्रोटीन का एक अच्छा विकल्प हैं। इस दौरान अन्य विशेषज्ञ द्वारा भी जानकारी प्रदाय की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page