जनप्रतिनिधियों पर ठेकेदार हावी

खुलेआम मिला रहे पुलिया निमार्ण में डस्ट
पांढुरना शहर की भोली-भाली जनता के टेक्स की राशि और शासन से मिले मद से निर्मित पुलिया, रिटर्निग वाल जैसे निर्माण कार्यो में खुलेआम नगर पालिका के ठेकेदारो द्वारा लापरवाह से मटेरियल की गुणवत्ता हीन सामग्री का उपयोग करना निर्माणाधीन स्थल पर पाया जा सकता है, शहर में चल रहे निर्माणकार्यो को नगर पालिका परिषद में हरी झंडी देने वाले जनप्रतिनिधि भी निर्माणाधीन स्थल का निरक्षण नही करते है। जिसकी वजह से नगर पालिका के ठेकेदार मनमाने ढंग से निर्माणकार्यो की क्वालिटी नगर पालिका के प्रोजेक्ट इस्टीमेट के विपरीत कार्यो से निर्माण कार्यो की गुणवत्ता को बिगाड़ रहे है। ऐसा ही एक ठेकेदार का कारनामा सामने आया है मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के अंतर्गत छिंदवाड़ा की अर्णव कंपनी द्वारा 90 लाख का पुलिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमे खुलेआम डस्ट प्रयोग किया जा रहा है लेकिन नगर पालिका के अधिकारी ओर जनप्रतिनिधियों ने चुप्पी साधी है। जबकि परिषद की बैठक में इन लोगो के निर्णय पर कार्य की डिमांड अच्छी क्वालिटी का निर्माण हो और लोगो को मूलभूत सुविधा मीले, ऐसे विषयो पर चर्चा कर निर्णय करते है, यह सब जनप्रतिनिधि पांढुर्णा नगर पालिका के सभाकक्ष तक ही सीमित है। ऐसी परिस्थिति में नगर पालिका के नेता नेता प्रतिपक्ष की अहम भूमिका मानी गयी है,परन्तु नेता प्रतिपक्ष शहर के ऐसे मुद्दों पर चुपचाप बैठे है। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की ठेकेदार से जुगाड़ होने के बाद निर्माणकार्य में भ्रष्टाचार होने लग जाता है ये उसका उदाहरण है।



