गैस सिलेंडर रिफिलिंग का अवैध धंधा जोरो पर

मोटी कमाई के चक्कर मे नियम कानून ताक पर
पांढुर्णा जिले में हादसों से भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। अवैध तरीके से घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग की जा रही है। जो कि गैस रिफिलिंग का तरीका जानलेवा हो सकता है।घरेलू गैस सिलेंडर की काला बाजारी कर 2 से लेकर 5 किलो तक के छोटे-छोटे सिलेंडरों में गैस भरकर उसे बेचा जाता है। दुकानदार गैस को 90 से 100 रुपए प्रति किलो की दर से बेचते हैं। यह अवैध धंधा घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अधिक चल रहा है। घरेलू सिलेंडरों से एक पाइपनुमा उपकरण की मदद से छोटे सिलेंडरों में गैस भरी जाती है। इससे कभी भी सिलेंडर के फटने या उसमें आग लगने का खतरा बना रहता है। लेकिन यह धंधा शहर के ओर कुछ पांढुर्णा तहसील के गांवों में जोरोपर चल रहा है जैसे कि पांढुर्णा शहर और सिवनी, राजना जैसे क्षेत्र में अधिक जोरो पर चल रहा है। जबकि अवैध सिलेंडरों का इस्तेमाल गैरकानूनी है लेकिन पांढुर्णा शहर के बाजार में बिकने वाले छोटे साइज के एलपीजी सिलेंडर पूरी तरह अवैध हैं। ऐसे सिलेंडरों का इस्तेमाल एलपीजी की रिफिलिंग के लिए नहीं किया जा सकता है। ऐसा करने वाले पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान भी है, पर विभाग की लापरवाही से दुकानों पर सरेआम रिफलिंग होती है।