कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही चार स्थायी वारंटी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश

जिले में लंबे समय से फरार अपराधियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए चार स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जबकि एक अन्य आरोपी के खिलाफ वारंट की तामील की गई।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में 19 मार्च 2025 को एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए रणनीतिक छापेमारी की। इस दौरान निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:उक्त आरोपियों के खिलाफ 2017 और 2018 में विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज थे, लेकिन वे लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे। विश्वसनीय सूचना के आधार पर 19 मार्च की रात पुलिस टीमों ने दबिश देकर सभी को गिरफ्तार किया। इसके अतिरिक्त, स्थायी वारंटी संजय सिंह (35 वर्ष, निवासी मड़वा) के खिलाफ भी वारंट की तामील की गई है।इस कार्रवाई से पुलिस की सक्रियता और अपराधियों के प्रति सख्त रुख साफ दिखाई देता है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने टीम को सफल अभियान के लिए बधाई दी और कहा कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए इसी तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और भी कठोर कदम उठाने की मांग की है।