करेली में भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण 23 मार्च को, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

स्वतंत्रता संग्राम के महानायक भारत देश की आन वान शान शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की 9 फुट की अष्ट धातु की की भव्य प्रतिमा का अनावरण मध्यप्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा 23 मार्च 2025 रविवार को पुरानी गल्ला मंडी करेली में शाम 5.30 बजे किया जावेगा। आकर्षक नाटक प्रस्तुति आयोजन समिति गुरूद्वारा गुरूसिंघ सभा, दशमेश युवा समिति करेली, पंजाबी साहित्य अकादमी भोपाल व समस्त नगर वासी करेली ने आयोजन में सहभागिता की अपील की है।यही आये थे महात्मा गांधी गुरूद्वारा गुरूसिंघ सभा ने बताया कि प्रतिमा अनावरण व नाटक प्रस्तुति अंतर्गत सरदार भगत सिंह का जीवन परिचय वक्ता सुच्चा सिंघ अरनो पटियाला वाले, भगत सिंघ के शहादत दिवस पर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर नाट्य प्रस्तुति हरविंदर सिंघ पंजाबी रंगमंच पटियाला पंजाब द्वारा प्रस्तुत की जावेगी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री म. प्र. शासन, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रहलाद पटेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री म.प्र. शासन, विशिष्ट अतिथि दर्शन सिंह चौधरी सांसद नर्मदापुरम, कैलाश सोनी पूर्व राज्यसभा सांसद, जालम सिंह हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू पूर्व राज्यमंत्री म.प्र. शासन, ब्रजेश राजपूत प्रधान संपादक विस्तार न्यूज, भारत, श्रीमति सुशीला ममार अध्यक्ष, न.पा.करेली, महेन्द्रर सिंघ वोहरा उपाध्यक्ष, एआईसीसी सिंख अल्पसंख्यक विभाग रामस्नेही पाठक अध्यक्ष, जिला भा.ज.पा. नरसिंहपुर, नरेन्द्र राजपूत अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी नरसिंहपुर आयरन लैडी गुरमीत कौर धनई अजीत सिंघ नैय्यर (संभाग संयोजक पंजाबी साहित्य अकादमी) सहभागिता करेंगे।
गुरूसिंघ सभा द्वारा पुरानी मंडी में भव्य फव्वारा बनवाया गया है यह स्थान करेली में विशिष्ट स्थान इसलिए रखता है क्योंकि 1931 में भारत भृमण के दौरान राष्टपिता महात्मा गांधी 1 दिसंबर को करेली आये थे जहां उन्होंने आजादी के आंदोलन के समर्थन में आम सभा भी सम्बोधित की थी।