नरसिंहपुर में टाटा सिएरा की भव्य री-लॉन्चिंग

होटल सावित्री सिग्नेचर में हुआ यादगार आयोजन
नरसिंहपुर जबलपुर दर्पण । 22 जनवरी को नरसिंहपुर स्थित होटल सावित्री सिग्नेचर में टाटा मोटर्स की प्रतिष्ठित एसयूवी टाटा सिएरा की भव्य री-लॉन्चिंग का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में ऑटोमोबाइल प्रेमियों के साथ-साथ शहर के गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति देखने को मिली।
इस अवसर पर आयोजन के ओनर प्रियंक राजपूत ने पोलखोल से चर्चा करते हुए नईटाटा सिएरा की आधुनिक तकनीक, दमदार इंजन, आकर्षक डिजाइन एवं उन्नत सेफ्टी फीचर्स की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नईटाटा सिएरा को युवाओं एवं परिवारों—दोनों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो स्टाइल, आराम और परफॉर्मेंस का बेहतरीन संगम प्रस्तुत करती है।
री-लॉन्चिंग कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध यूट्यूबर, पत्रकार, समाजसेवी एवं राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने टाटा सिएरा की वापसी को टाटा मोटर्स के लिए एक मजबूत और दूरदर्शी कदम बताया तथा आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम के दौरान केक कटिंग, वाहन अनावरण एवं अतिथियों के लिए विशेष स्वागत व्यवस्था की गई, जिससे पूरा माहौल उत्सवमय बना रहा। कुल मिलाकर टाटा सिएरा की यह री-लॉन्चिंग नरसिंहपुर में ऑटोमोबाइल जगत का एक यादगार और प्रभावशाली आयोजन साबित हुई।



