कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के प्रयासों से नरसिंहपुर जिले को मिली बड़ी सौगात

नरसिंहपुर जबलपुर दर्पण । नरसिंहपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण राहत भरी खबर सामने आई है। लंबे समय से आवागमन की समस्या से जूझ रहे ग्राम कपूरी वासियों को अब बड़ी सौगात मिली है। कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के प्रयासों से एनएच-26 के समीप ग्राम कपूरी में लगभग 1 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पुल निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस पुल के बन जाने से ग्रामीणों को खासकर बारिश के दिनों में होने वाली आवाजाही की दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी गौरतलब है कि बरसात के मौसम में नदी-नालों के उफान पर आने से कपूरी और आसपास के गांवों के लोगों का संपर्क जिला मुख्यालय सहित अन्य महत्वपूर्ण मार्गों से कट जाता था। स्कूल जाने वाले छात्र, किसान, मजदूर व बीमारों को इलाज के लिए ले जाना अक्सर मुश्किल हो जाता था। ग्रामीणों की यह परेशानी कई वर्षों से लगातार बनी हुई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पहल तेज की ग्रामीणों की समस्या को प्रमुखता से मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र जाट और कपूरी सरपंच मिथलेश जाट ने उठाई एवं महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई। दोनों जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल एवं कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों की पीड़ा को समझते हुए कैबिनेट मंत्री पटेल ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और संबंधित विभाग से बात कर पुल निर्माण के लिए स्वीकृति दिलाई स्थानीय लोगों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह पुल केवल एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली कठिनाइयों से स्थाई राहत दिलाने वाला कदम है। किसानों का आवागमन सुगम होगा, बच्चों की शिक्षा प्रभावित नहीं होगी और आपात स्थिति में राहत तेजी से मिल सकेगी उक्त जानकारी देते हुए विधायक मीडिया प्रभारी वैभव नेमा ने बताया कि ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल तथा सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उनके अनुसार, यह पुल कपूरी ही नहीं बल्कि आसपास के कई गांवों के विकास में अहम भूमिका निभाएगा और क्षेत्र के समग्र विकास को नई दिशा देगा



