कलेक्टर रजनी सिंह का गोटेगांव क्षेत्र में सघन निरीक्षण

गोटेगांव जबलपुर दर्पण । जनपद पंचायत क्षेत्र का कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने बीते दिवस शुक्रवार को विभिन्न विकास एवं जनसेवा कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य समय सीमा में मानक गुणवत्ता के साथ पूर्ण हों तथा कार्यस्थलों पर सूचनात्मक बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएँ ताकि दुर्घटना की संभावनाएँ न रहें
कलेक्टर ने ग्राम राखी भैंसा में नहर निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इसके साथ ही नरसिंहपुर–सांकल मार्ग पर ऊमर नदी में निर्माणाधीन पुल की प्रगति देखी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने को कहा।
शाला खोबी में परीक्षा निरीक्षण, आंगनवाड़ी में लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश
शासकीय नवीन माध्यमिक शाला खोबी में कलेक्टर ने कक्षाओं 6वीं, 7वीं एवं 8वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का निरीक्षण किया।इसके बाद उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र खोबी का निरीक्षण किया, जहां मध्यान्ह भोजन उपलब्ध नहीं मिलने और पंजी संधारण में गंभीर लापरवाही पाई गई। इस पर कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मोहिनी सेन की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
अटल ग्राम सेवा सदन और पंचायत भवनों के निर्माण की समीक्षा
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बढ़ैयाखेड़ा में 37.49 लाख रुपये की लागत से बन रहे अटल ग्राम सेवा सदन (पंचायत भवन) का निरीक्षण किया। उन्होंने पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
इसी तरह ग्राम खोबी में निर्माणाधीन पंचायत भवन की प्रगति भी देखी।
नरेगा परियोजना का निरीक्षण – ‘एक बगिया मां के नाम’
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत ग्राम बढ़ैयाखेड़ा में चल रही ‘एक बगिया मां के नाम’ परियोजना का कलेक्टर ने निरीक्षण किया।
यहां हितग्राही मां भवानी स्व-सहायता समूह की श्रीमती उम्रिला पति अन्नीलाल पटेल और श्रीमती रजनी पति गोविंद लोधी से परियोजना की जानकारी ली गई।
समूह की महिलाओं ने बताया कि दो एकड़ भूमि में आम और नींबू के पौधे लगाए गए हैं और बगिया का संवर्धन सुचारु रूप से जारी है।
हायर सेकेंडरी स्कूल धमना में विद्यार्थियों से संवाद
कलेक्टर श्रीमती सिंह ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल धमना का भी भ्रमण किया।
उन्होंने कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं से कॉमर्स, गणित और अंग्रेजी विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे और उनकी शंकाओं का समाधान किया।कलेक्टर ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें, किसी भी विषय में कठिनाई हो तो बेहिचक अपने शिक्षकों से पूछें वही निरीक्षण के दौरान अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।



