सतना दर्पण

डीआरआई के शैक्षणिक प्रकल्पों की अंतर शालेय खेलकूद प्रतियोगिता दीनदयाल परिसर में आयोजित

सतना जबलपुर दर्पण । दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित शैक्षणिक प्रकल्पों की वार्षिक अंतरशालेय खेलकूद प्रतियोगिता दीनदयाल परिसर में आयोजित की जा रही है। सभी छात्र/छात्राओं को तीन अलग अलग वर्गों में विभाजित किया गया, जिसमें प्राथमिक वर्ग, पूर्व माध्यमिक वर्ग, उच्चतर माध्यमिक वर्ग में विभिन्न प्रतियोगिताएं कबड्डी, दौड़, खो-खो, गोला फेंक, ऊंची कूद, तवा, भाला फैंक सहित कई मनोरंजनात्मक खेल संपन्न कराए जा रहे हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ सतना के कलेक्टर डाॅ सतीश कुमार एस के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर चित्रकूट जानकी महल के श्री महंत सीता शरण जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही। चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष सुश्री साधना पटेल, तहसीलदार मझगवां कमलेश भदोरिया और आरएसएस के खंड प्रबंधक श्री रवि राज, रविमाला सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ तुषारकान्त शास्त्री, डॉ विनोद सिंह, अशोक द्विवेदी प्राचार्य एकलब्य आवासीय विद्यालय, राव प्रबल श्रीवास्तव भाजपा की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन संपन्न हुआ।

अंतरशालेय खेलकूद प्रतियोगिता में दीनदयाल शोध संस्थान के शैक्षणिक प्रकल्प सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय, कृष्णा देवी बनवासी बालिका आवासीय विद्यालय मझगवां, रामनाथ आश्रम शाला विद्यालय पीली कोठी, परमानंद आश्रम पद्धति विद्यालय गनीवां एवं गुरुकुल संकुल के बच्चे प्रतिभागी हो रहे हैं, सभी ने सहभागी होकर उत्कृष्ट खेल-भावना के साथ अनुशासन, सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का परिचय दिया।

दीनदयाल परिसर स्थित खेल मैदान में कलेक्टर सतना द्वारा ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली गई। खेल प्रभारी डॉ अंशुमान पाठक ने बताया कि संस्थान द्वारा संचालित चारों विद्यालयों के मध्य यह दो दिवसीय एथलेटिक प्रतियोगिता है जिसमें से प्राथमिक वर्ग में कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राएं, पूर्व माध्यमिक वर्ग में कक्षा 6 से 8 के छात्र-छात्राएं और उच्चतर माध्यमिक वर्ग में कक्षा 9 और 10 के छात्राओं के बीच यह प्रतियोगिताएं यहां पर होनी है। इसमें लगभग 300 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।
मुख्य अथिति डॉ सतीश कुमार एस कलेक्टर सतना ने कहा कि इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कंपटीशन में दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित सभी विद्यालय इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं। चारों स्कूल के बच्चे यहां सामने हैं सभी बच्चों को मैं शुभकामनाएं देता हूं। आप सबको मैं यह भी बताना चाहता कि हूं की भले यह आज का स्पोर्ट्स कंपटीशन हो, इसमें प्रतिभाग करना, प्रयास करना, मेहनत करना और अच्छा से जो अवसर है उस अवसर को प्राप्त करते हुए अच्छी प्रगति करना हमारा मूल उद्देश्य है। जीतना या हारना उसका एक बाई प्रोडक्ट है जो जीतेंगे खुश होंगे जो हारेंगे उससे सीखेंगे और आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इस सकारात्मक उद्देश्य को मन में रखते हुए आप सभी प्रतिभाग करें सभी बच्चों को मैं शुभकामना देता हूं आज की जो विभिन्न कार्यक्रम यहां आयोजित होंगे आप सभी सच्चाई, स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के साथ प्रयास करेंगे।

उद्घाटन अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान के महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल एवं संस्थान के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह, शैक्षणिक अनुसंधान केन्द्र के प्रभारी कालिका प्रसाद श्रीवास्तव, उद्यमिता विद्यापीठ के संयोजक मनोज सैनी, रिसोर्स सेन्टर के प्रभारी विनीत श्रीवास्तव, जेएसएस के प्रभारी अनिल कुमार सिंह एवं सुरेन्द्र पाल विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र श्रीवास्तव, खेल प्रभारी डॉ अंशुमान पाठक की भूमिका उल्लेखनीय रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88