दूसरे दिन भी जंगल में उतरी पुलिस, 3 क्विंटल महुआ लाहन नष्ट, 6 अवैध शराब भट्टियां ध्वस्त

सतना जबलपुर दर्पण । नागौद थाना क्षेत्र अंतर्गत पोड़ी चौकी पुलिस ने दूसरे दिन बुधवार को भी गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। कुलगढ़ी डैम से लगे जंगल पोड़ी डुडहा गांव से नागौद की ओर उचेहरा नागौद दोनों परिक्षेत्र के जंगल में पुलिस को 150 के करीब प्लास्टिक के डिब्बों में 3 क्विंटल महुआ लाहन मिला जिन्हें मौके पर ही नष्ट किया और 6 भट्ठियां मिली जिन्हें मौके पर ध्वस्त किया गया है। हालांकि पुलिस को देखते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गये। चौकी प्रभारी आरपी वर्मा के अनुसार फरार भट्टी संचालकों की पहचान की जा रही है और क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा किसी भी सूरत में इस तरह के गैरकानूनी धंधे को पनपने नहीं दिया जायेगा। उक्त कार्यवाहीं में उप निरीक्षक आरपी वर्मा (पोड़ी चौकी प्रभारी) के साथ प्रधान आरक्षक रामकिशोर कुशवाहा,प्रआ.संतोष सिंह गहरवार शामिल रहे। ज्ञात हो कि मंगलवार को भी पुलिस ने कुलगढ़ी जलाशय के पास 250 प्लास्टिक के डिब्बों में करीब 5 क्विंटल महुआ लाहन व भट्टी को किया नष्ट किया था।



