कुलगढ़ी जलाशय के पास झाड़ियों में बन रही थी महुआ शराब

सतना जबलपुर दर्पण । कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में नागौद थाना अंतर्गत पोड़ी चौकी पुलिस ने परसमनिया पहाड़ की तलहटी में सघन सर्चिंग के दौरान कुलगढ़ी जलाशय के पास झाड़ियों में अवैध रूप से महुआ शराब बनाने की भट्टी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से 250 प्लास्टिक के डिब्बों में रखा लगभग 5 क्विंटल महुआ लाहन, महुआ शराब बनाने की भट्टी, सिल्वर बर्तन सहित अन्य सामग्री को मौके पर ही नष्ट किया। पुलिस के अनुसार, लंबे समय से इस क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था। बताया गया कि हाल के दिनों में लगातार हो रही पुलिस कार्रवाई के चलते अवैध शराब बनाने वालों में भय का माहौल है। इसी कारण वे अब अपने घरों के बजाय दूर-दराज के नाले, जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्रों में शराब निर्माण कर कार्रवाई से बचने का प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में पोड़ी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आर.पी. वर्मा ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के विरुद्ध आगे भी सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक आर.पी. वर्मा (चौकी प्रभारी पोड़ी), प्रधान आरक्षक रामकिशोर कुशवाहा एवं प्रधान आरक्षक संतोष सिंह गहरवार की भूमिका सराहनीय रही।



