पत्रकारों का हित मेरे लिए सर्वोपरि-लल्लू महराज

मैहर जबलपुर दर्पण । बुधवार को दोपहर दो बजे से आयोजित मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मैहर जिला इकाई की बैठक में पत्रकारों के हितों पर चिंतन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम मैहर इकाई के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास चतुर्वेदी लल्लू महराज, महासचिव बद्री पाठक, वरिष्ठ पत्रकार रामप्रकाश गुप्ता एवं पीएल द्विवेदी का पुष्पहारों से सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रीनिवास चतुर्वेदी लल्लू महराज ने कहा कि संगठन की रीतियों और नीतियों पर चलना हम सबका दायित्व है। मेरा पूरा प्रयास होगा कि पत्रकारों को कहीं भी ठेस न पहुंचे,मेरे लिए उनका हित सर्वोपरि है।
मां शारदा का लिया आशीर्वाद –
बैठक उपरांत जिलाध्यक्ष अपने सभी साथी पत्रकारों के साथ मां शारदा की ड्योढ़ी पर पहुंचे, जहां माता शारदा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और पत्रकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
ये रहे उपस्थित-
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रीनिवास चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार रामप्रकाश गुप्ता, पीएल द्विवेदी, बद्री पाठक महासचिव,रमाकांत दुबे,जवाहर संतानी, पंकज सुहाने,राम कुमार रजक, सुनील दाहिया,प्रशांत शुक्ला,अंकित अग्रवाल, पुरुषोत्तम पुरी,दीपक चतुर्वेदी,बबलू रजक, रोहित रजक,कृष्ण कुमार पाण्डेय,दीपक बढ़ोलिया,विकास सोनी,पुष्पेंद्र विश्वकर्मा,कमलेंद्र कुशवाहा,पवन उर्मलिया,रवि प्रकाश पाण्डेय,विक्रम रजक,रवि कुमार चौरसिया,कमलेश विश्वकर्मा,उमेश चर्मकार सहित कई अन्य पत्रकारों की उपस्थिति रही।



