रोजगार सहायक के साथ मारपीट और जातिगत अपमान का आरोप

उमरियापान जबलपुर दर्पण । जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के मंगल भवन में आयोजित रोजगार सहायकों की एक बैठक के दौरान विवाद और मारपीट का मामला सामने आया है । ग्राम रोजगार सहायक अजय कोरी ने जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखकर साथी रोजगार सहायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं ।
क्या है पूरा मामला?
शिकायती पत्र में बताया कि घटना 19 जनवरी की है । संगठन द्वारा मंगल भवन में एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 15 से 20 रोजगार सहायक उपस्थित थे । पीड़ित अजय कोरी का आरोप है कि बैठक के दौरान अचानक मुकेश त्रिपाठी ( रोजगार सहायक, झिन्ना पिपरिया ) ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग शुरू कर दिया ।
गंभीर आरोप और चोटें
पीड़ित अजय कोरी ने बताया कि आरोपी ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की ।
उनके साथ जातिगत अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया । धक्का-मुक्की के कारण कुर्सी टूट गई, जिससे अजय कोरी के घुटने और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं ।
कार्यवाही की मांग
पीड़ित अजय कोरी ने 20 जनवरी को जिला पंचायत कार्यालय कटनी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है । उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ उचित दंडात्मक कार्यवाही की जाए ।



