विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

गाडरवारा जबलपुर दर्पण। गत दिवस ग्राम सूखाखेरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एग्रीकल्चर व्यावसायिक प्रशिक्षण के छात्र / छात्राओ को उन्नत कृषि से संबंधित इजरायल की टेक्नोलॉजी पर आधारित कोठिया में नेट हाउस का भ्रमण कराया गया। भ्रमण में आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए कृषि को व्यवसायिक कैसे बनाए इस पर जोर दिया गया है।इस अवसर पर नेट हाउस संचालक उमाशंकर सोनी ने बच्चों को नेट हाउस की टेक्नोलॉजी की बारीकियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा छोटे किसानों को उन्नत कृषि के लिए प्रोत्साहन करने एवं उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक अच्छी पहल है। प्राचार्य महेंद्र सिंह पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित इस भ्रमण में प्रभारी डॉ संदीप कुमार मेहरा , आर. के . चौधरी , नितेंद्र प्रताप सिंह , निति कौरव , अमित मेहरा , सुमित कौरव , अनिता आचार्य , श्री शुभम मेहरा एवं समस्त छात्र / छात्रा उपस्थित रहे ।



