नगर मझौली में श्री श्री अम्बा शतचंडी 9 दिवसीय महायज्ञ में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

मझौली जबलपुर दर्पण । नगर मझौली में इन दिनों आयोजित हो रहे श्री श्री अम्बा शतचंडी 9 दिवसीय महायज्ञ के अंतर्गत चल रही श्रीमद् भागवत कथा को सुनने के लिए नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ रहा है। प्रतिदिन कथा स्थल पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर धर्म, भक्ति और आध्यात्मिक ज्ञान का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। महायज्ञ स्थल पर भक्ति-मय वातावरण बना हुआ है। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा वाचक द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्त प्रह्लाद, ध्रुव चरित्र, गोवर्धन पूजा एवं सुदामा चरित्र जैसे प्रसंगों का अत्यंत भावपूर्ण वर्णन किया जा रहा है, जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो रहे हैं। कथा के दौरान पूरा पंडाल हरि नाम और जय माता दी के जयघोष से गूंज उठता है। आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बैठने, पेयजल, प्रकाश एवं व्यवस्था के समुचित इंतज़ाम किए गए हैं। वहीं बड़ी संख्या में माताएं-बहनें, बुजुर्ग, युवा एवं बच्चे भी कथा श्रवण के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे आयोजन की भव्यता और गरिमा और अधिक बढ़ गई है। आयोजकों ने बताया कि यह महायज्ञ क्षेत्र में सुख-शांति, समृद्धि एवं धार्मिक चेतना के प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, हवन-पूजन एवं भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। नगरवासियों एवं ग्रामीणों में इस धार्मिक आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। श्री श्री अम्बा शतचंडी महायज्ञ मझौली नगर को धार्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत कर रहा है और क्षेत्र में सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर रहा है।



