सीधी दर्पण

राजस्थान मिष्ठान भंडार सड़क किनारे तक किया अवैध अतिक्रमण

शहर के नए बस स्टैण्ड के पास स्थित राजस्थान मिष्ठान भंडार दुकान से हटकर सड़क किनारे तक कब्जा कर अतिक्रमण किए है। इस मामले में नगर पालिका द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जबकि दुकान की एक सीमा होती है। उस दायरे में रहकर अपनी व्यवसाईक प्रतिष्ठान संचालित किया जाय लेकिन नियमों से हट कर दुकान लगाने के बाद भी विभागीय अमले कार्यवाही से परहेज करते नजर आ रहे है।देखा जाय तो नए बस स्टैण्ड में जैसे ही ट्रर्निंग वाहनों को होता है वहीं बस स्टैण्ड की ओर स्थिति राजस्थान मिष्ठान भंडार ने दुकान से हट कर यहां तक की नगर पालिका के बोर्ड में भी अतिक्रमण कर दुकान संचालित किया जा रहा है। जबकि यह दुकान १२ बाई २० में होना चाहिए लेकिन उससे ज्यादा बाहर सड़क तक करीब १००० इस्क्वायर फिट दुकान फैलाने का काम किया गया है। इतना ही नही दुकान संचालक ने मनमानी रूप से काम भी कर रहे लेकिन उस पर कार्यवाही की आंच नहीं आ रही है। नपा के अतिक्रमण प्रभारी की दिख रही मेहरवानी – इस मामले में नगर पालिका के अतिक्रमण प्रभारी की मेहरवानी मानी जा सकती है जिनके द्वारा नियम से हटकर दुकान एवं टेंड पंडाल सड़क तक लगाने के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही हैै। कहीं न कहीं अतिक्रमण प्रभारी की भी सांठ-गांठ मानी जा सकती है। जिस बजह से यह स्थिति बनी हुई है। इस मामले में नगर पालिका सीएमओ से बात करना चाहा उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा। कभी हो सकती है बड़ी हादसा -जिस तरह नए बस स्टैण्ड के ट्रर्निंग में अतिक्रमण कर दुकान फैलाने का काम राजस्थान मिष्ठान भंडार द्वारा किया गया है वहां कभी बड़ी हादसा हो सकती है। कारण यह है कि वहां मोड है वहीं पर दुकान बाहर तक संचालित है वाहनों का आवा-जाही लगातार बना हुआ है। जिस बजह से जब गंभीर हादसा होता तब नगर पालिका और प्रशासन की नीद खुलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page