मऊगंज के ग्राम गड़रा हत्याकांड के विरोध में केमार व बेला में कैंडल मार्च

मऊगंज जिले के ग्राम गड़रा में हुए जघन्य हत्याकांड के विरोध में रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के बेला चौकी अंतर्गत ग्राम केमार में कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च शनि उर्फ शाहिल द्विवेदी की हत्या और उन्हें बचाने गई पुलिस टीम में शामिल सहायक उपनिरीक्षक रामचरण गौतम की निर्मम हत्या के विरोध में आयोजित किया गया। दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर यह कैंडल मार्च समाजसेवी पप्पू तिवारी, कमलसिंह तिवारी और प्रवीण तिवारी के नेतृत्व में निकाला गया। बड़ी संख्या में युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने इसमें भाग लिया और न्याय की मांग उठाई। मार्च के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में कैंडल लेकर शांतिपूर्वक विरोध दर्ज कराया और प्रशासन से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की अपील की।