बिठली में जल संकट गहरायानल-जल योजना अधूरी, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

ग्राम पंचायत अवल्याकन्हार के बिठली गांव में जल संकट गंभीर होता जा रहा है। दो वर्ष पूर्व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा यहां पानी की टंकी का निर्माण किया गया था, लेकिन अभी तक इसे पाइपलाइन से नहीं जोड़ा गया है। विभागीय लापरवाही और ठेकेदार की सुस्ती के कारण ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।
सरपंच ने किया निरीक्षण, जल आपूर्ति बहाली के दिए निर्देश
गांव में पानी की समस्या की शिकायतों के बाद ग्राम पंचायत अवल्याकन्हार की सरपंच प्रेमलता बिसेन, उपसरपंच अंजीरा पाटिल और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने बुधवार को गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि कई घरों में मोटर पंप लगाकर पानी खींचा जा रहा था, जिससे अन्य परिवारों तक पानी नहीं पहुंच रहा था। पंचायत ने ऐसे घरों को तीन दिन के भीतर मोटर हटाने का निर्देश दिया और चेतावनी दी कि नियमों का पालन न करने पर जल कनेक्शन काट दिया जाएगा।
एसडीओ और ठेकेदार की लापरवाही उजागर – निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि एसडीओ विजय तिवारी और ठेकेदार के बीच मिलीभगत के कारण कार्य में देरी हो रही है। दो साल बाद भी पानी की टंकी से आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है, जिससे ग्रामीणों में रोष है। पंचायत ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
विद्यालय निरीक्षण में भी मिली अनियमितताएं – निरीक्षण के दौरान सरपंच प्रेमलता बिसेन ने ग्राम बिठली के प्राथमिक विद्यालय का भी दौरा किया। विद्यालय में 47 विद्यार्थियों का पंजीकरण है, लेकिन मौके पर केवल 7 छात्र ही उपस्थित मिले। उपस्थिति रजिस्टर में 16 छात्रों की हाजिरी दर्ज थी, जिससे कागजी हेरफेर की आशंका जताई जा रही है। सरपंच ने शिक्षकों को बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और मामले की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को देने की बात कही।
ग्रामीणों ने प्रशासन से की जल्द समाधान की मांग -गांव में जल संकट और शिक्षा व्यवस्था की अनियमितताओं को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की है। पंचायत जल्द ही इस विषय में एक बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति तय करेगी।