होम्यो मेडि असो ऑफ जबलपुर की बैठक संपन्न

जबलपुर दर्पण। गत दिवस होम्यो पैथिक मेडिकल असो की बैठक डॉ चावला क्लिनिक विजय नगर मे संपन्न हुई बैठक मे अनेक स्थलों पर निशुल्क चिकित्सा शिवरो का आयोजन, होम्यो के विकास मे आगंतुक मंत्री को ज्ञापन के साथ क्षेत्रीय मंत्री और विधायक को ज्ञापन, आयुष मंत्री से भोपाल मे म प्र के आयुष डॉ की बैठक आयोजित करने पत्राचार, कौंसिल के समिति का गठन, संगठन के प्रचार प्रसार की रूप रेखा पर विचार जयपुर मे २३वी अखिल भारतीय सम्मेलन जो HMAI द्वारा आयोजित है उसको सफल बनाने पर निर्णय लिए गए बैठक मे डॉ आर के चतुर्वेदी, डॉ एस सी चाँदवानी, डॉ अवधेश भट्ट, डॉ विक्रम चावला, डॉ तुलाराम डॉ आर के गुप्ता, डॉ टी ए न पांडे, डॉ गणेश, डॉ जितेंद्र झरिया, डॉ बिराजु प्रसाद डॉ रितेश सैनी डॉ आर नामदेव डॉ वत्सल उपाध्याय उपास्थि रहे इस अवसर पर डॉ चतुर्वेदी ने डॉ धकुलकर द्वारा डॉ हैं नी मन के चरित्र पर लिखित नाटक पर आधारित पुस्तक आत्म यज्ञ सभी को वितरित की गई



