सीधी जिला सहकारी बैंक के सीईओ राजेश रायकवार निलंबित, अभद्र टिप्पणी पर हुई कार्यवाही

सीधी जबलपुर दर्पण । सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सीधी केमुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश रायकवार कैडर अधिकारी श्रेणी-1 को निलंबित कर भोपाल कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। उक्त आदेश में उल्लेख किया गया है कि रायकवार द्वारा निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि एवं विधायक श्रीमती रीती पाठक विधानसभा क्षेत्र 77, जिला सीधी, प्रभारी मंत्री एवं मंत्री सहकारिता के प्रति असम्मान जनक शब्दों का प्रयोग, अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने से श्री रायकवार का यह कृत्य अनुशासनहीनता के होने के साथ -साथ उनका निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अभद्रता करना सिविल सेवा आचरण अधिनियम का उल्लंघन के साथ ही सहकारी बैंक की छवि को भी विपरीत रूप से प्रभावित करने वाला है। श्री रायकवार को उनके इन कृत्यों के लिए म.प्र.राज्य सहकारी बैंक भोपाल के सेवायुक्तों के (सेवायुक्तों के नियुक्ति, पदावनति तथा कार्यस्थिति) सेवा नियम 47 के प्रावधान अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सीधी से पदमुक्त कर दिया गया है।
साथ ही उन्हें म.प्र. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, प्रधान कार्यालय, टी.टी. नगर, भोपाल में नियत किया गया है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि रायकवार नियमनुसार जीवन निर्वाह भत्ते के पात्र होंगे। इस संबंध में विशेष रूप से विभिन्न अधिकारियों, शाखा प्रबंधकों एवं संबंधित विभागों को आवश्यक सूचना एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।