उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की रीडिंग बिजली का बिल बना जी का जंजाल, हजारों स्मार्ट मीटर को गर्मी बर्दाश्त नहीं हुए खराब

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष (ओबीसी विभाग) पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी टीकाराम कोष्टा ने कहा कि भीषण गर्मी ने बढ़ती बिजली की मांग बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर की रीडिंग से बढते बिजली के बिलों से उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा अनाप-शनाप बिजली का बिल ने लोगों का सुख चैन छीन लिया है।
विजयनगर बिजली विभाग आफिस में नहीं हो रही उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान, बिजली विभाग ऑफिस में शिकायतकर्ता को नहीं मिल रहा कागज, पेन, प्रिंटआउट ,पीडीएफ भी नहीं दिया जा रहा। 1912 शिकायत केंद्र केवल नाम का शिकायत केंद्र निराकरण की उम्मीद में करते रहो इंतजार। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी विभाग पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोस्टा प्रदेश कोऑर्डिनेटर अलीम मंसूरी संजू ठाकुर विजय अग्रवाल मुन्ना ठाकुर राजेश पटेल डा मोइन अंसारी मामूर गुड्डू अस्सू खान लखन श्रीवास्तव अशोक चौधरी लखन चौधरी पी पी पटेल राजू तोमर धर्मेंद्र कुशवाहा रविंद्र कुशवाहा राजा खान आदि बताया कि बिजली के बिल अधिक होने से नियत तिथि के पहले निराकरण जानबूझकर नहीं कर रहे । प्रदेश के करोड़ों उपभोक्ताओं से सरचार्ज के रूप में जानबूझकर प्रत्येक उपभोक्ता से नियत तिथि के बाद ₹50 कर रहे वसूल।
श्री कोष्टा के अनुसार जबलपुर में बढती गर्मी बिजली के लोड के चलते 4115 स्मार्ट मीटर हो गए खराब। यह आंकड़ा साल या माह का नहीं बल्कि बीते दो सप्ताह का है। जिसमें बिजली के स्मार्ट मीटर या तो जल गए या चलते-चलते अचानक खराब हो गए जिन बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर खराब हो गए हैं उन्हें बिजली विभाग द्वारा एवरेज बिल थमाया जा रहा है खराब मीटर जल्द बदलने के बजाय आश्वासन दिया जा रहा है बड़ी मात्रा में स्मार्ट मीटर खराब होने पर जब सवाल उठा रहे हैं तो मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र वितरण कंपनी के अधिकारियों ने सफाई देना शुरू कर दिया है कूलर, एसी, पंखा का लोड बढ़ रहा है स्मार्ट मीटर भी धूप की गर्मी नहीं झेल पा रहे हैं। तीन दिन के अंदर मीटर बदलने का दावा करने वाले अब सात आठ दिन में नहीं बदल पा रहे मीटर, इससे उपभोक्ताओं से एवरेज बिल के नाम पर की जा रही वसूली अनेक क्षेत्रों में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल नए कनेक्शन न देकर टीसी कनेक्शन के नाम पर आम उपभोक्ताओं से कर रहा वसूली।