जनेकृविवि के वैज्ञानिकों के समर्पण व कर्त्तव्यनिष्ठा से उत्तरोत्तर उन्नति प्रगति है सम्भव : कुलपति

16वें दीक्षांतसमारोह के बेहतर कार्यो के सम्पादन हेतु कुलपति ने दी बधाई
जबलपुर दर्पण। जवाहरलालनेहरू कृषिविश्वविद्यालय,जबलपुर के 16वें दीक्षांत समारोह के शानदार समापन पर विश्वविद्यालय के कुलपतिडॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा की अध्यक्षतामें धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन संचालक विस्तारसेवायें के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति डॉ. पी.के. मिश्रा ने सभी समितियों के चेयरमेन व को-ऑर्डिनेटर व सदस्यों के कार्यो की भूरि-भूरिप्रशंसा की, साथहीकहाकिहमारेसभीवैज्ञानिकों के विश्वविद्यालय के प्रतिसमर्पण व कर्त्तव्य निष्ठाके परिणाम स्वरूप ही विश्वविद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति व उन्नति सम्भव हैं, आप सभी के सर्वोत्तम कार्यो के कारण आज विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांतसमारोह की चहुं ओर प्रशंसा की गई है। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक, वैज्ञानिक, अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति रही।



